काबुल : अफगानिस्तान शांति वार्ता दल की एक महिला सदस्य एवं पूर्व सांसद पर जानलेवा हमला हुआ, जिसमें वह बाल-बाल बच गईं. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक एरियन ने कहा कि काबुल के पास शुक्रवार की शाम को फौज़िया कूफी पर हमला किया गया. उस वक्त वह परवान प्रांत से लौट रही थीं.
कूफी तालिबान के साथ होने वाली शांति वार्ता में अफगान सरकार का प्रतिनिधित्व करने वाले 21 सदस्यीय दल का हिस्सा हैं.
अफगान शांति प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख मोहम्मद मासूम स्तानेकजई ने ट्वीट किया कि कूफी हमले में बाल बाल बच गईं और वह ठीक हैं.
फिलहाल किसी ने भी इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. तालिबान और इस्लामिक स्टेट से संबद्ध संगठन अफगान सरकार से जुड़े लोगों को अपना निशाना बनाते रहते हैं.
प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस जांच कर रही है.