ETV Bharat / international

गोटाबाया राजपक्षे : तीन दशक लंबे गृह युद्ध को खत्म करने वाले विवादित युद्ध नायक - श्रीलंका के राष्ट्रपति चुनाव

श्रीलंका बहुसंख्यक सिंहली बौद्ध देश के राष्ट्रपति चुनाव में विजेता बने गोटाबाया राजपक्षे को जहां युद्ध नायक मानते हैं वहीं अधिकतर तमिल अल्पसंख्यक उन्हें अविश्वास की नजर से देखते हैं. राजपक्षे वह व्यक्ति हैं, जिन्हें लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (एलटीटीई) के साथ तीन दशक तक चले गृहयुद्ध को खत्म कर दिया था.

गोटाबाया राजपक्षे
author img

By

Published : Nov 17, 2019, 7:25 PM IST

Updated : Nov 18, 2019, 11:39 PM IST

कोलंबो : श्रीलंका के राष्ट्रपति चुनाव में विजेता बने गोटाबाया राजपक्षे वह व्यक्ति हैं, जिन्हें लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (एलटीटीई) के साथ तीन दशक तक चले गृहयुद्ध को निर्दयतापूर्वक खत्म करने का श्रेय जाता है. गोटाबाया की द्वीपीय देश में विवादित एवं नायक दोनों की छवि है.

गोटाबाया राजपक्षे की जीत पर ईटीवी बारत से बात करते हुए ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन के निदेशक प्रोफेसर हर्ष पंत ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि यह भारत के लिए नई शुरुआत है.

उन्होंने कहा कि अब गौटाबाया राजपक्षे अब सत्ता में हैं, गोटाबाया और महिंद्रा राजपक्षे दोनों का भारत के लिए नजरिए अलग है.भारत और श्रीलंका में कुछ अनबन रही है भारत और श्रीलंका दोनों मिलकर काम करना होगा

ईटीवी भारत से बात करते प्रोफेसर हर्ष पंत

बहुसंख्यक सिंहली बौद्ध उन्हें युद्ध नायक मानते हैं वहीं अधिकतर तमिल अल्पसंख्यक उन्हें अविश्वास की नजर से देखते हैं.

70 वर्षीय गोटाबाया ने 1980 के दशक में भारत के पूर्वोत्तर स्थित काउंटर इंसर्जेंसी एंड जंगल वारफेयर स्कूल में प्रशिक्षण लिया था. बड़े भाई महिंदा राजपक्षे के राष्ट्रपति रहने के दौरान उन्होंने वर्ष 2005 से 2014 में रक्षा सचिव की जिम्मेदारी निभायी थी.

वर्ष 1983 में उन्होंने मद्रास विश्वविद्यालय से रक्षा अध्ययन में स्नातकोत्तर की उपाधि हासिल की. गोटाबाया वर्ष 2012 और 2013 में रक्षा सचिव रहते भारत के दौरे पर आए थे.

तमिल मूल के परिवार, जिनके अपने गृहयुद्ध के दौरान मारे गये या लापता हो गये थे, गोटाबाया पर युद्ध अपराध का आरोप लगाते हैं.

सिंहली बौद्धों में गोटाबाया की लोकप्रियता से मुस्लिम भी डरे हैं. उन्हें आशंका है कि ईस्टर के मौके पर इस्लामी आतंकवादियों के गिरजाघरों पर किये गये हमले के बाद दोनों समुदायों में पैदा हुई खाई और चौड़ी होगी.

हिन्दू और मुस्लिमों की संयुक्त रूप से श्रीलंका की कुल आबादी में 20 फीसदी हिस्सेदारी है.

राष्ट्रपति चुनाव के लिए श्रीलंका पीपुल्स पार्टी (एसएलपीपी) का प्रत्याशी नामित होने के बाद अक्टूबर में पहली बार मीडिया से बातचीत में गोटाबाया ने कहा था कि अगर वह जीतते हैं तो युद्ध समाप्ति के बाद संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद् (यूएनएचआरसी) के समक्ष जतायी गयी प्रतिबद्धता या मेलमिलाप का सम्मान नहीं करेंगे.

उन्होंने कहा, 'हम संयुक्त राष्ट्र के साथ हमेशा काम करेंगे लेकिन पिछली सरकार के दौरान उनके (संयुक्त राष्ट्र) के साथ किये गये करार का सम्मान नहीं करेंगे.'

उल्लेखनीय है कि सितम्बर 2015 में यूएनएचआरसी की ओर से पारित प्रस्ताव का श्रीलंका सह प्रायोजक है, जिसमें मानवाधिकार, जवादेही और परिवर्ती न्याय को लेकर प्रतिबद्धता जतायी गयी है. 47 सदस्यीय परिषद् में भारत सहित 25 देशों ने प्रस्ताव का समर्थन किया.

गोटाबाया पर उनकी देखरेख में नागरिकों और विद्रोही तमिलों को यातना दिये जाने और अंधाधुध हत्या तथा बाद में राजनीतिक हत्याओं को अंजाम दिये जाने आरोप है.

एलटीटीई के निशाने पर रहे गोटाबाया 2006 में संगठन के आत्मघाती हमले में बाल-बाल बचे थे. माना जाता है कि उनका झुकाव चीन की ओर अधिक है. गोटबाया के भाई महिंदा राजपक्षे के शासन में चीन ने बड़े पैमाने पर श्रीलंका की आधारभूत परियोजनाओं में निवेश किया था.

चुनाव से पहले विपक्षी यूनाइटेड नेशनल पार्टी (यूएनपी) ने गोटाबाया पर अमेरिकी नागरिकता रखने का आरोप लगाया था और दावा किया था कि उन्होंने दस साल तक अमेरिका में निवास किया है.

पढ़ें - गोटाबाया राजपक्षे ने जीता श्रीलंका राष्ट्रपति चुनाव, प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई

गोटाबाया ने इस पर सफाई दी कि चुनाव लड़ने के लिए उन्होंने इस साल अमेरिका की दोहरी नागरिकता छोड़ दी थी. उच्चतम न्यायालय ने अक्टूबर में उनकी नागरिकता को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी थी और सारे आरोपों से उन्हें बरी कर दिया था.

गोटाबाया का जन्म 20 जून 1949 में मतारा जिले के पलाटुवा में एक प्रतिष्ठित राजनीतिक परिवार में हुआ था. वह नौ भाई बहनों में पांचवें स्थान पर हैं. उनके पिता डी ए राजपक्षे 1960 के दशक में विजयानंद दहानायके सरकार में प्रमुख नेता थे और श्रीलंका फ्रीडम पार्टी के संस्थापक सदस्य थे.

गोटाबाया ने अपनी स्कूली पढ़ाई आनंद कॉलेज, कोलंबो से पूरी की और 1992 में कोलंबो विश्वविद्यालय से सूचना प्रौद्योगिकी में स्नातकोत्तर की उपाधि हासिल की.

वह वर्ष 1971 में सीलोन (श्रीलंका का पुराना नाम) सेना में अधिकारी कैडेट के रूप में शामिल हुए. वर्ष 1991 में गोटाबाया सर जॉन कोटेलवाला रक्षा अकादमी के उप कमांडेंट नियुक्त किये गये और 1992 में सेना से सेवानिवृत्त होने तक इस पद पर बने रहे.

अपने 20 वर्ष के सैन्य सेवाकाल में गोटाबाया ने तीन राष्ट्रपतियों जे आर जयवर्धने, रणसिंघे प्रेमदासा और डीबी विजेतुंगा से वीरता पुरस्कार हासिल किया.

पढ़ें - श्रीलंका राष्ट्रपति चुनाव : गोटाबाया राजपक्षे की जीत-हार, दोनों से आशंकित हैं मुस्लिम, देखें वीडियो

सेवानिवृत्ति के बाद गोटाबाया ने कोलंबो विश्वविद्यालय से सूचना प्रौद्योगिकी में स्नातकोत्तर डिप्लोमा की पढ़ाई की. उसके बाद वह कोलंबो की कम्पनी से मार्केटिंग प्रबंधक के तौर जुड़े. वर्ष 1998 में वह अमेरिका चले गये और वहां पर सूचना प्रौद्योगिकी पेशेवर के तौर पर लॉस एंजलिस स्थित लॉयला लॉ स्कूल में काम किया.

गोटाबाया वर्ष 2005 में भाई महिंदा राजपक्षे के राष्ट्रपति चुनाव अभियान में मदद करने के लिए स्वदेश लौटे और श्रीलंका की दोहरी नागरिकता हासिल की.

कोलंबो : श्रीलंका के राष्ट्रपति चुनाव में विजेता बने गोटाबाया राजपक्षे वह व्यक्ति हैं, जिन्हें लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (एलटीटीई) के साथ तीन दशक तक चले गृहयुद्ध को निर्दयतापूर्वक खत्म करने का श्रेय जाता है. गोटाबाया की द्वीपीय देश में विवादित एवं नायक दोनों की छवि है.

गोटाबाया राजपक्षे की जीत पर ईटीवी बारत से बात करते हुए ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन के निदेशक प्रोफेसर हर्ष पंत ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि यह भारत के लिए नई शुरुआत है.

उन्होंने कहा कि अब गौटाबाया राजपक्षे अब सत्ता में हैं, गोटाबाया और महिंद्रा राजपक्षे दोनों का भारत के लिए नजरिए अलग है.भारत और श्रीलंका में कुछ अनबन रही है भारत और श्रीलंका दोनों मिलकर काम करना होगा

ईटीवी भारत से बात करते प्रोफेसर हर्ष पंत

बहुसंख्यक सिंहली बौद्ध उन्हें युद्ध नायक मानते हैं वहीं अधिकतर तमिल अल्पसंख्यक उन्हें अविश्वास की नजर से देखते हैं.

70 वर्षीय गोटाबाया ने 1980 के दशक में भारत के पूर्वोत्तर स्थित काउंटर इंसर्जेंसी एंड जंगल वारफेयर स्कूल में प्रशिक्षण लिया था. बड़े भाई महिंदा राजपक्षे के राष्ट्रपति रहने के दौरान उन्होंने वर्ष 2005 से 2014 में रक्षा सचिव की जिम्मेदारी निभायी थी.

वर्ष 1983 में उन्होंने मद्रास विश्वविद्यालय से रक्षा अध्ययन में स्नातकोत्तर की उपाधि हासिल की. गोटाबाया वर्ष 2012 और 2013 में रक्षा सचिव रहते भारत के दौरे पर आए थे.

तमिल मूल के परिवार, जिनके अपने गृहयुद्ध के दौरान मारे गये या लापता हो गये थे, गोटाबाया पर युद्ध अपराध का आरोप लगाते हैं.

सिंहली बौद्धों में गोटाबाया की लोकप्रियता से मुस्लिम भी डरे हैं. उन्हें आशंका है कि ईस्टर के मौके पर इस्लामी आतंकवादियों के गिरजाघरों पर किये गये हमले के बाद दोनों समुदायों में पैदा हुई खाई और चौड़ी होगी.

हिन्दू और मुस्लिमों की संयुक्त रूप से श्रीलंका की कुल आबादी में 20 फीसदी हिस्सेदारी है.

राष्ट्रपति चुनाव के लिए श्रीलंका पीपुल्स पार्टी (एसएलपीपी) का प्रत्याशी नामित होने के बाद अक्टूबर में पहली बार मीडिया से बातचीत में गोटाबाया ने कहा था कि अगर वह जीतते हैं तो युद्ध समाप्ति के बाद संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद् (यूएनएचआरसी) के समक्ष जतायी गयी प्रतिबद्धता या मेलमिलाप का सम्मान नहीं करेंगे.

उन्होंने कहा, 'हम संयुक्त राष्ट्र के साथ हमेशा काम करेंगे लेकिन पिछली सरकार के दौरान उनके (संयुक्त राष्ट्र) के साथ किये गये करार का सम्मान नहीं करेंगे.'

उल्लेखनीय है कि सितम्बर 2015 में यूएनएचआरसी की ओर से पारित प्रस्ताव का श्रीलंका सह प्रायोजक है, जिसमें मानवाधिकार, जवादेही और परिवर्ती न्याय को लेकर प्रतिबद्धता जतायी गयी है. 47 सदस्यीय परिषद् में भारत सहित 25 देशों ने प्रस्ताव का समर्थन किया.

गोटाबाया पर उनकी देखरेख में नागरिकों और विद्रोही तमिलों को यातना दिये जाने और अंधाधुध हत्या तथा बाद में राजनीतिक हत्याओं को अंजाम दिये जाने आरोप है.

एलटीटीई के निशाने पर रहे गोटाबाया 2006 में संगठन के आत्मघाती हमले में बाल-बाल बचे थे. माना जाता है कि उनका झुकाव चीन की ओर अधिक है. गोटबाया के भाई महिंदा राजपक्षे के शासन में चीन ने बड़े पैमाने पर श्रीलंका की आधारभूत परियोजनाओं में निवेश किया था.

चुनाव से पहले विपक्षी यूनाइटेड नेशनल पार्टी (यूएनपी) ने गोटाबाया पर अमेरिकी नागरिकता रखने का आरोप लगाया था और दावा किया था कि उन्होंने दस साल तक अमेरिका में निवास किया है.

पढ़ें - गोटाबाया राजपक्षे ने जीता श्रीलंका राष्ट्रपति चुनाव, प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई

गोटाबाया ने इस पर सफाई दी कि चुनाव लड़ने के लिए उन्होंने इस साल अमेरिका की दोहरी नागरिकता छोड़ दी थी. उच्चतम न्यायालय ने अक्टूबर में उनकी नागरिकता को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी थी और सारे आरोपों से उन्हें बरी कर दिया था.

गोटाबाया का जन्म 20 जून 1949 में मतारा जिले के पलाटुवा में एक प्रतिष्ठित राजनीतिक परिवार में हुआ था. वह नौ भाई बहनों में पांचवें स्थान पर हैं. उनके पिता डी ए राजपक्षे 1960 के दशक में विजयानंद दहानायके सरकार में प्रमुख नेता थे और श्रीलंका फ्रीडम पार्टी के संस्थापक सदस्य थे.

गोटाबाया ने अपनी स्कूली पढ़ाई आनंद कॉलेज, कोलंबो से पूरी की और 1992 में कोलंबो विश्वविद्यालय से सूचना प्रौद्योगिकी में स्नातकोत्तर की उपाधि हासिल की.

वह वर्ष 1971 में सीलोन (श्रीलंका का पुराना नाम) सेना में अधिकारी कैडेट के रूप में शामिल हुए. वर्ष 1991 में गोटाबाया सर जॉन कोटेलवाला रक्षा अकादमी के उप कमांडेंट नियुक्त किये गये और 1992 में सेना से सेवानिवृत्त होने तक इस पद पर बने रहे.

अपने 20 वर्ष के सैन्य सेवाकाल में गोटाबाया ने तीन राष्ट्रपतियों जे आर जयवर्धने, रणसिंघे प्रेमदासा और डीबी विजेतुंगा से वीरता पुरस्कार हासिल किया.

पढ़ें - श्रीलंका राष्ट्रपति चुनाव : गोटाबाया राजपक्षे की जीत-हार, दोनों से आशंकित हैं मुस्लिम, देखें वीडियो

सेवानिवृत्ति के बाद गोटाबाया ने कोलंबो विश्वविद्यालय से सूचना प्रौद्योगिकी में स्नातकोत्तर डिप्लोमा की पढ़ाई की. उसके बाद वह कोलंबो की कम्पनी से मार्केटिंग प्रबंधक के तौर जुड़े. वर्ष 1998 में वह अमेरिका चले गये और वहां पर सूचना प्रौद्योगिकी पेशेवर के तौर पर लॉस एंजलिस स्थित लॉयला लॉ स्कूल में काम किया.

गोटाबाया वर्ष 2005 में भाई महिंदा राजपक्षे के राष्ट्रपति चुनाव अभियान में मदद करने के लिए स्वदेश लौटे और श्रीलंका की दोहरी नागरिकता हासिल की.

ZCZC
PRI GEN INT
.COLOMBO FGN21
PROFILE-LANKA-RAJAPAKSA
Gotabaya Rajapaksa: Controversial 'war hero' who ended Lanka's 3-decade-long bloody civil conflict
         Colombo, Nov 17 (PTI) Gotabaya Rajapaksa, the man who ruthlessly ended Sri Lanka's nearly 30-year civil war with the LTTE, is both a controversial and a respected figure in the island nation where he is considered a "war hero" by the Sinhalese Buddhist majority, but mostly distrusted by the minority Tamils.
         The 70-year-old politician, who as a former military man attended the counter-insurgency and jungle warfare school in Assam in 1980, served as the defence secretary during his elder brother Mahinda Rajapaksa's tenure as president from 2005 to 2014.
         In 1983, he also gained a masters in Defence Studies from the University of Madras.
         Rajapaksa visited India in 2012 and 2013 in his capacity as the defence secretary.
         While families of ethnic Tamils killed or disappeared during the civil war accuse Rajapaksa of war crimes, Muslims fear his popularity among Sinhalese Buddhists will further deepen the divide between the two communities post the Easter Sunday attacks carried out by Islamist extremists that claimed 269 lives.
         The Hindus and Muslims together constitute approximately 20 per cent of Sri Lanka's population.
         Though dubbed as the "war hero", the role of Rajapaksa in ending the conflict with the Liberation Tigers of Tamil Eelam (LTTE) with the death of its supremo Velupillai Prabhakaran in 2009 is quite divisive as he stands accused of violating human rights, a charge he vehemently denies.
         During his first media interaction in October after being declared as a presidential candidate of the Sri Lanka People's Party (SLPP), Rajapaksa said if elected, he would not honour the country's commitments to the UN Human Rights Council on post-war accountability and reconciliation.
         "We will always work with the United Nations, but I can't recognise what they (UN) have signed with (the) past governments," he said.
         Sri Lanka co-sponsored a United Nations Human Rights Council (UNHRC) Resolution in September 2015 which made it committed to fulfil a range of measures dealing with human rights, accountability and transitional justice.
         As many as 25 countries, including India, had voted in favour of the document in the 47-nation Council.
         Rajapaksa is accused of overseeing torturing and indiscriminate killings of both civilians and combatants, and later of political assassinations.
         He and his brother Mahinda are also accused of condoning sexual violence and extrajudicial killings allegedly by Lankan security forces during the war.
         Rajapaksa, who was a top target of the Tamil Tigers, survived an assassination attempt in December 2006 by an LTTE suicide bomber. He is also considered to be tilted towards cash-rich China.
         During his brother Mahinda's regime, China started investing heavily in infrastructure projects in the island nation as Lanka faced international isolation at the tail end of the civil war.
         Critics say it was due to Mahinda that the country has fallen into the "Chinese debt trap".
         The Hambantota port, which was funded by a Chinese loan during Mahinda's regime, was leased to Beijing in a 99-year debt-for-equity swap in 2017 after the country failed to pay off the debt.
         Sri Lanka has historically been an important commercial hub along maritime routes due to its strategic position in the Indian Ocean, where China is increasingly making its inroads.
         Just before the polls, Rajapaksa was embroiled in a controversy after some political parties, including the ruling United National Party (UNP), accused him of having US citizenship and claiming that he stayed and lived in America for over 10 years.
         He was also pressurised to not to contest the presidential polls because of holding dual citizenship. Rajapaksa claimed he renounced his US citizenship earlier this year to contest the presidential elections. The Supreme Court in October also dismissed the petition challenging his citizenship and cleared him of all the allegations.
         Born on June 20, 1949, in Palatuwa in Matara district, Rajapaksa, who hails from a high-profile political family, is the fifth of nine siblings.
         His father D A Rajapaksa was a prominent politician in 1960's in the Wijeyananda Dahanayake government and also a founding member of the Sri Lanka Freedom Party.
         Rajapaksa obtained his primary and secondary education at Ananda College in Colombo and obtained a postgraduate degree in Information Technology from the University of Colombo in 1992.
         He joined the Ceylon Army as a Cadet Officer in 1971. In 1991 he was appointed Deputy Commandant of the Sir John Kotelawala Defence Academy and held the position until his early retirement from the army in 1992.
         During his 20 years of military service, Rajapaksa received awards for gallantry from three Lankan presidents -- J R Jayewardene, Ranasinghe Premadasa and D B Wijetunga.
         Following his retirement, Rajapaksa pursued a postgraduate diploma in Information Technology from the University of Colombo. Later he joined Informatics, a Colombo-based IT firm as its marketing manager. Subsequently, he migrated to the US in 1998 and worked at the Loyola Law School in Los Angeles as an IT professional.
         In 2005, he returned to Lanka to assist his brother Mahinda's presidential election campaign. During that time, he obtained a dual citizenship from Sri Lanka.
         He was appointed to the post of defence secretary in November 2005 by then newly elected president Mahinda. In this capacity, he oversaw the military operation which eventually defeated the LTTE in May 2009 and earned him the tag of a "war hero".
         Rajapaksa is married and has a son. PTI SCY AKJ
CPS
11171255
NNNN
Last Updated : Nov 18, 2019, 11:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.