हैदराबाद : कोरोना वायरस महामारी से पूरे विश्व में अबतक 2,80,14,827 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं इस महामारी के कारण 9,07,304 लोगों की मौत हो चुकी है. अबतक 2,00,91,717 लोगों इसके संक्रमण से ठीक हो चुके है.
अमेरिका इस वायरस से सबसे बूरी तरह प्रभावित हुआ है. 65,49,475 लोग इस बीमारी से संक्रमित है और 1,95,239 लोगों की मौत हो चुकी है.
पढ़ें- दुनियाभर में नौ लाख से ज्यादा मौतें, जानें वैश्विक आंकड़े
ब्राजील कोरोना से होने वाली मौतों में दूसरे स्थान पर है, जहां 1,28,653 मौतें दर्ज की गई हैं.
भारत में कोरोना से 75,091 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत हाल ही में कोरोना के मामले में दूसरे स्थान पर आ गया है.
कोरोना से होने वाली 30,000 मौतों में मेक्सिको, ब्रिटेन, इटली, फ्रांस और पेरू शामिल हैं.