बीजिंग : कोरोना वायरस पूरे विश्व के लिए एक गंभीर चुनौती का विषय बनता जा रहा है. चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस का संक्रमण 25 से ज्यादा देशों में फैल चुका है. इस महामारी से दुनिया भर में 904 लोगों की मौत हो गई है. यह जानकारी चीन के अधिकारी ने दी.
वैश्विक स्तर पर इस महामारी से 40,000 लोगों को संक्रमण हुआ है. चीन की आधिकारिक स्वास्थ्य रिपोर्ट के मुताबिक चीन के हुबेई प्रांत में कोरोना वायरस से 871 लोगों की मौत हो चुकी है.
हुबेई प्रांत की रिपोर्ट के मुताबिक नौ नवंबर तक कोरोना वायरस से 29,631 लोग संक्रमित है. इसमें 16,902 लोग वुहान शहर से हैं.
चीन की क्षेत्रीय स्वास्थ्य समिति ने बताया कि 22,160 संक्रमित लोगों का अस्पताल में चल रहा है, वहीं 73,127 लोगों को स्वास्थ्य निगरानी में रखा गया है.
गौरतलब है कि दिसंबर में नोवेल कोरोना वायरस से पहला संक्रमित व्यक्ति चीन के वुहान शहर में पाया गया था, यह महामारी अब दुनिया के 25 देशों में फैल चुका है.
रविवार को इस महामारी ने 2003 में एसआरएस प्रकोप का रिकार्ड तोड़ दिया है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन(डब्ल्यूएचओ) ने इस महामारी के लिए वैश्विक स्तर पर आपातकाल घोषित कर दिया है.
जबकि, डॉ ब्रूस आयिलवर्ड के नेतृत्व में डब्ल्यूएचओ के अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ ने मिशन की शुरुआत चीन से की.