बगदाद : उत्तर-पश्चिमी बगदाद में एक रेस्तरां में गुरुवार को शाम एक गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से तीन लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हुए हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
सेना ने एक बयान में बताया कि कधमिया जिले में एक रेस्तरां में गैस के एक सिलेंडर में विस्फोट हो गया. उन्होंने कहा कि इसमें कई लोग हताहत हुए हैं.
दो स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है और 16 लोग घायल हैं, घायलों में से कुछ की हालत गंभीर है. पहले, इराक की राजधानी से विस्फोट की खबरें आती रहती थीं लेकिन 2017 में इस्लामिक स्टेट समूह की हार के बाद इनमें काफी कमी आई है.
पढ़ें : इराक की राजधानी बगदाद में विस्फोट, एक की मौत, 12 घायल
यहां जनवरी में दो आत्मघाती हमले हुए थे, जिसमें 30 से अधिक लोग मारे गए थे और कई घायल हो गए थे.