पेशावर : पाकिस्तान में अफगानिस्तान की सीमा से लगे पश्चिमोत्तर कबायली इलाके में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-इस्लाम के शीर्ष कमांडर सहित चार आतंकवादियों के गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी पेशावर में बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. उन्होंने बताया कि यह सफलता खैबर कबायली जिले की बारा तहसील में एक परिसर पर पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त कार्रवाई में मिली.
पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : शोपियां जिले में सेना की कार्रवाई, आतंकी ठिकाने ध्वस्त
पुलिस ने बताया कि आतंकवादी संगठन के कमांडर जाकिर अफरीदी और तीन अन्य को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से आत्मघाती हमले में इस्तेमाल होने वाली विस्फोटक लगी तीन जैकेट और देसी बम मिले हैं.
पुलिस ने पेशावर में इनकी मदद करने के आरोप में आठ अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी 12 व्यक्तियों को अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है.