ETV Bharat / international

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि एबॉट ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन (Scott Morrison) के विशेष व्यापार दूत के रूप में प्रधानमंत्री से यह मुलाकात की.

टोनी एबॉट
टोनी एबॉट
author img

By

Published : Aug 5, 2021, 8:26 PM IST

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने बृहस्पतिवार को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक सामरिक साझेदारी की पूरी क्षमता को साकार करने के लिए द्विपक्षीय व्यापार, निवेश और आर्थिक सहयोग संबंधों की समीक्षा की.

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि एबॉट ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन (Scott Morrison) के विशेष व्यापार दूत के रूप में प्रधानमंत्री से यह मुलाकात की.

बाद में एक ट्वीट में कहा, 'प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के विशेष दूत टोनी एबॉट (Tony Abbot) से मिलकर बहुत खुशी हुई. व्यापक सामरिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए उनके साथ अच्छी चर्चा हुई. हमारे व्यापार और आर्थिक संबंधों को ऊर्जा देने के लिए आवश्यक कदमों और लोगों के बीच संपर्क मजबूत करने को लेकर भी हमने चर्चा की.'

द्विपक्षीय व्यापार संबंधों को बढ़ावा देने और व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते (CECA) पर भारतीय नेताओं के साथ बातचीत करने के लिए एबॉट सोमवार से भारत की पांच दिवसीय यात्रा पर हैं.

पीएमओ ने कहा, 'दोनों नेताओं ने भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक सामरिक साझेदारी की पूरी क्षमता को साकार करने के लिए द्विपक्षीय व्यापार, निवेश और आर्थिक सहयोग संबंधों की समीक्षा की.'

दोनों नेताओं ने इस बात पर जोर दिया कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आर्थिक सहयोग को मजबूती देने से दोनों देशों को कोविड-19 महामारी से पैदा हुई आर्थिक चुनौतियों से निपटने और स्थिर, सुरक्षित और समृद्ध हिंद-प्रशांत क्षेत्र की साझा दृष्टि को साकार करने में मदद मिलेगी.

पढ़ें - पाकिस्तान में एक मंदिर में तोड़फोड़ पर भारत ने पाकिस्तानी उच्चायोग के प्रभारी को किया तलब

पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हाल के वर्षों में दोनों देशों के संबंधों में हुई वृद्धि पर संतुष्टि जताई और इस यात्रा में प्रधानमंत्री मॉरिसन और एबॉट के महत्वपूर्ण योगदान की सराहना की.

प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर मॉरिसन के साथ पिछले साल हुए डिजिटल शिखर सम्मलेन को याद किया और उनका भारत में स्वागत करने की इच्छा जताई।

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने बृहस्पतिवार को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक सामरिक साझेदारी की पूरी क्षमता को साकार करने के लिए द्विपक्षीय व्यापार, निवेश और आर्थिक सहयोग संबंधों की समीक्षा की.

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि एबॉट ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन (Scott Morrison) के विशेष व्यापार दूत के रूप में प्रधानमंत्री से यह मुलाकात की.

बाद में एक ट्वीट में कहा, 'प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के विशेष दूत टोनी एबॉट (Tony Abbot) से मिलकर बहुत खुशी हुई. व्यापक सामरिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए उनके साथ अच्छी चर्चा हुई. हमारे व्यापार और आर्थिक संबंधों को ऊर्जा देने के लिए आवश्यक कदमों और लोगों के बीच संपर्क मजबूत करने को लेकर भी हमने चर्चा की.'

द्विपक्षीय व्यापार संबंधों को बढ़ावा देने और व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते (CECA) पर भारतीय नेताओं के साथ बातचीत करने के लिए एबॉट सोमवार से भारत की पांच दिवसीय यात्रा पर हैं.

पीएमओ ने कहा, 'दोनों नेताओं ने भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक सामरिक साझेदारी की पूरी क्षमता को साकार करने के लिए द्विपक्षीय व्यापार, निवेश और आर्थिक सहयोग संबंधों की समीक्षा की.'

दोनों नेताओं ने इस बात पर जोर दिया कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आर्थिक सहयोग को मजबूती देने से दोनों देशों को कोविड-19 महामारी से पैदा हुई आर्थिक चुनौतियों से निपटने और स्थिर, सुरक्षित और समृद्ध हिंद-प्रशांत क्षेत्र की साझा दृष्टि को साकार करने में मदद मिलेगी.

पढ़ें - पाकिस्तान में एक मंदिर में तोड़फोड़ पर भारत ने पाकिस्तानी उच्चायोग के प्रभारी को किया तलब

पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हाल के वर्षों में दोनों देशों के संबंधों में हुई वृद्धि पर संतुष्टि जताई और इस यात्रा में प्रधानमंत्री मॉरिसन और एबॉट के महत्वपूर्ण योगदान की सराहना की.

प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर मॉरिसन के साथ पिछले साल हुए डिजिटल शिखर सम्मलेन को याद किया और उनका भारत में स्वागत करने की इच्छा जताई।

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.