हैदराबाद: मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की इस्लाम पर टिप्पणी को लेकर विवादास्पद बयान दिया है. महातिर ने कहा है कि अतीत के नरसंहारों के लिए फ्रांसीसियों को मार दिया जाना चाहिए.
महातिर की यह टिप्पणी गुरुवार को ऐसे समय सामने आई, जब एक फ्रांसीसी चर्च में हुए आतंकी हमले से तीन लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए.
फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की इस्लाम पर टिप्पणी और चार्ली हेब्दो के विवादास्पद कार्टून के प्रकाशनों के बीच फ्रांस और कुछ मुस्लिम देशों के बीच तनाव बढ़ गया है.
यह भी पढ़ें- फ्रांस में चाकूबाजी की घटना, तीन की मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक
बुधवार को, तुर्की ने चार्ली हेब्दो में राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन के एक कार्टून पर 'कानूनी और राजनयिक कार्रवाई' करने की बात की है.
इस कार्टून में तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन को घूंघट वाली महिला के कपड़े उतारते हुए दिखाया गया है.