कोलंबो : विदेश मंत्री एस जयशंकर तीन दिवसीय श्रीलंका के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने और श्रीलंका के विदेश मंत्री ने जनता को वर्चुअली संबोधित किया. श्रीलंका के विदेश मंत्री दिनेश गनावॉर्डन ने कोरोना महामारी के दौर में भारत की ओर से की गई मदद पर आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि वे श्रीलंका के राष्ट्रपति, सरकार और लोगों की ओर से कोरोना महामारी के प्रतिकूल प्रभावों को कम करने के लिए भारत द्वारा जबरदस्त समर्थन के लिए पीएम मोदी और भारत सरकार के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं.
उन्होंने आगे कहा कि अभूतपूर्व संकट के इस दौर में भारत की नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी ने स्वास्थ्य क्षेत्र और अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव डाला है.
मछुआरों की शीघ्र वापसी को तत्परः जयशंकर
वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मछुआरों को लेकर कहा है हम मछुआरों की शीघ्र वापसी के लिए तत्पर हैं.
जयशंकर ने आगे कहा कि मेरा मानना है कि कोरोना वायरस ने हमें एक साथ और भी अधिक बारीकी से काम करने का अवसर दिया है. इसने हमारे द्विपक्षीय सहयोग को गति नहीं दी है, लेकिन हमारे प्रधानमंत्रियों के बीच आभासी शिखर सम्मेलन हमारे संबंधों का वॉटरमार्क था.
श्रीलंका की क्षमता बढ़ाने को तैयार
उन्होंने आगे कहा कि बढ़ती समुद्री और सुरक्षा चुनौतियों को पूरा करने के लिए हम श्रीलंका की क्षमताओं को बढ़ाने के लिए तैयार हैं.