ETV Bharat / international

PAK लौट सकते हैं 'बीमार' परवेज मुशर्रफ, दो मई को कोर्ट में होनी है पेशी

पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने देशद्रोह के मामले में आरोपित पूर्व सैन्य तानाशाह परवेज मुशर्रफ को दो मई को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया है. लेकिन मुशर्रफ के पाकिस्तान लौटने की संभावना नहीं के बराबर है. उनके डॉक्टरों ने उन्हें यात्रा नहीं करने की सलाह दी है.

पूर्व सैन्य तानाशाह परवेज मुशर्रफ (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Apr 28, 2019, 9:29 PM IST

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व सैन्य तानाशाह परवेज मुशर्रफ के परिवार के दबाव और मेडिकल बोर्ड की सिफारिशों के चलते देश लौटने की संभावना नहीं है. एक मीडिया रिपोर्ट में रविवार को यह जानकारी दी गई.

मुशर्रफ देश में संविधान को निलंबित करने को लेकर देशद्रोह के मामले में मुकदमे का सामना कर रहे हैं.

यह घटनाक्रम तब हुआ जब एक दिन पहले ही उनके वकील सलमान सफदर ने कहा था कि 75 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति अपनी बिगड़ती सेहत के बावजूद अदालत के समक्ष उपस्थित होने के लिये प्रतिबद्ध हैं.

अदालत ने दो मई को होने वाली सुनवाई के लिये मुशर्रफ को तलब किया था. हालांकि, 'डॉन न्यूज' ने खबर दी है कि जनरल (सेवानिवृत्त) मुशर्रफ मेडिकल बोर्ड की सिफारिशों और परिवार के दबाव के मद्देनजर पाकिस्तान नहीं लौटे.

पढ़ें: हांगकांग में नए प्रत्यर्पण कानून के विरोध में प्रदर्शन

ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग के सदस्य अली नवाब चित्राली ने कहा, 'जनरल मुशर्रफ परिवार से दबाव का सामना कर रहे हैं कि वह अपने स्वास्थ्य की कीमत पर यात्रा नहीं करें. सभी लोग जानते हैं कि जनरल मुशर्रफ अपनी जुबान के पक्के हैं, इसलिये उनके 50 फीसदी वापसी की अब भी संभावना है.'

सदस्य ने कहा, 'वह पाकिस्तान आने को उत्सुक हैं और अदालत के समक्ष उपस्थित होना चाहते हैं. वह रीढ़ की हड्डी में गंभीर दर्द से पीड़ित हैं और मेडिकल बोर्ड ने उन्हें यात्रा नहीं करने की सलाह दी है.'

एक विशेष अदालत ने मुशर्रफ के खिलाफ मार्च 2014 में देशद्रोह के आरोप तय किये थे.

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व सैन्य तानाशाह परवेज मुशर्रफ के परिवार के दबाव और मेडिकल बोर्ड की सिफारिशों के चलते देश लौटने की संभावना नहीं है. एक मीडिया रिपोर्ट में रविवार को यह जानकारी दी गई.

मुशर्रफ देश में संविधान को निलंबित करने को लेकर देशद्रोह के मामले में मुकदमे का सामना कर रहे हैं.

यह घटनाक्रम तब हुआ जब एक दिन पहले ही उनके वकील सलमान सफदर ने कहा था कि 75 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति अपनी बिगड़ती सेहत के बावजूद अदालत के समक्ष उपस्थित होने के लिये प्रतिबद्ध हैं.

अदालत ने दो मई को होने वाली सुनवाई के लिये मुशर्रफ को तलब किया था. हालांकि, 'डॉन न्यूज' ने खबर दी है कि जनरल (सेवानिवृत्त) मुशर्रफ मेडिकल बोर्ड की सिफारिशों और परिवार के दबाव के मद्देनजर पाकिस्तान नहीं लौटे.

पढ़ें: हांगकांग में नए प्रत्यर्पण कानून के विरोध में प्रदर्शन

ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग के सदस्य अली नवाब चित्राली ने कहा, 'जनरल मुशर्रफ परिवार से दबाव का सामना कर रहे हैं कि वह अपने स्वास्थ्य की कीमत पर यात्रा नहीं करें. सभी लोग जानते हैं कि जनरल मुशर्रफ अपनी जुबान के पक्के हैं, इसलिये उनके 50 फीसदी वापसी की अब भी संभावना है.'

सदस्य ने कहा, 'वह पाकिस्तान आने को उत्सुक हैं और अदालत के समक्ष उपस्थित होना चाहते हैं. वह रीढ़ की हड्डी में गंभीर दर्द से पीड़ित हैं और मेडिकल बोर्ड ने उन्हें यात्रा नहीं करने की सलाह दी है.'

एक विशेष अदालत ने मुशर्रफ के खिलाफ मार्च 2014 में देशद्रोह के आरोप तय किये थे.

ZCZC
PRI GEN INT
.ISLAMABAD FGN6
PAK-MUSHARRAF
'Musharraf unlikely to return to Pakistan to stand trial for treason'
         Islamabad, Apr 28 (PTI) Pakistan's former military dictator Pervez Musharraf, who is facing a high-profile treason case for suspending the Constitution, is unlikely to return to the country due to his family pressure and medical board's recommendations, a media report said Sunday.
         The development came a day after his lawyer Salman Safdar told reporters that the 75-year-old former president, despite his deteriorating medical condition, is determined to appear before the court that had summoned him for the hearing scheduled for May 2.
         However, Dawn news reported that General (retd) Musharraf might not return to Pakistan because of his medical board's recommendation and family pressure.
         "Gen Musharraf has been facing pressure from his family that he should not travel at the cost of his health. However, as everyone knows that Gen Musharraf is a man of his words so still there are 50 per cent chances of his return," a member of the All Pakistan Muslim League Ali Nawab Chitrali said.
         "He is eager to come to Pakistan and wants to appear before the court. He has been suffering from severe backbone pain and the medical board has advised him not to travel," he was quoted as saying in the report.
         A special court indicted Musharraf for high treason in March 2014.
         Musharraf left for Dubai in 2016 to "seek medical treatment" and has not returned since.
         Last month, he was admitted to a hospital in Dubai after suffering a reaction from a rare disease for which he is already under treatment.
         The Pakistan Muslim League-Nawaz (PML-N) government had filed the treason case against Musharraf over the president's imposition of extra-constitutional emergency in November 2007.
         The Supreme Court, while hearing a plea filed by a lawyer who pointed out that proceedings of the treason case had come to a halt as former president Musharraf had not returned since 2016, on April 1 directed him to appear before the special court on May 2.
         The three-member bench of the apex court headed by Chief Justice Asif Saeed Khosa also warned him that if he fails to turn up then he will lose his right to record a statement under Section 342 of the Code of Criminal Procedures.
         The special court declared Musharraf a proclaimed offender and ordered the confiscation of his property owing to his no-show.
         Later, on orders of the Supreme Court, Musharraf's passport and national identity card were also cancelled.
         Musharraf ruled Pakistan from 1999 to 2008. A conviction for high treason carries the death penalty or life imprisonment. PTI AKJ
CPS
04281426
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.