शिवपुरी। भारत में कई राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण अपने पैर पसार चुका है. इसी में से एक स्थान है मध्य प्रदेश का शिवपुरी जिला. इस जिले में कोरोना वायरस सर्वाइवर अपने मनोबल के दम पर कोरोना संक्रमण से तो जंग जीत गए, लेकिन अपने पड़ोसियों और नजदीकियों के दुर्व्यहार बुरे बर्ताव के सामने उनका मनोबल टूट चुका है, और अब वो अपना घर बेचकर उस जगह से जाना चाहते हैं.
बता दें कि कोरोना सर्वाइवर अपने पड़ोसियों के दुर्व्यहार के चलते घर पर बोर्ड भी लगा दिया है, कि यह मकान बिकाऊ है. वहीं जब इस मामले पर उनसे बात की तो उनका कहना था कि वो कोरोना वायरस से सिर्फ अपने मनोबल के कारण स्वस्थ्य हुए हैं, और उनका मनोबल जिला प्रशासन, चिकित्सक, नर्स, मीडिया द्वारा फोन पर उनसे लगातार बातचीत कर बढ़ाते रहे, लेकिन जब से वो स्वस्थ्य होकर शिव कॉलोनी स्थित अपने घर लौटे हैं, तब से उनके पड़ोसी ओर नजदीकी उनके साथ दुर्व्यहार कर रहे हैं.
वहीं कोरोना वायरस सर्वाइवर के पिता का कहना है कि उनके पड़ोसी उनके घर न सब्जी और न ही दूध वाले को आने दे रहे हैं, और रात में कुछ लोग उनके घर का दरवाजा पीट-पीटकर गाली गलौज कर उन्हें घर खाली कर जाने के लिए मजबूर कर रहे हैं.