लाहौर :पाकिस्तान के लाहौर में शनिवार को हुए एक धमाके में एक शख्स की मौत हो गई है, जबकि चार अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं. घटना को लेकर पाकिस्तान पुलिस ने कहा है कि लाहौर शहर में स्थित एक धार्मिक स्थल के पास यह विस्फोट हुआ था जिसमें एक शख्स की मौत हो गई.
अधिकारी मोहम्मद एजाज का कहना है कि विस्फोट की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि यह धमाका शनिवार शाम को हुआ था, जहां एक मस्जिद के पास प्रार्थना करने के लिए लोग इकट्ठा हुए थे. एजाज ने आगे कहा कि घायलों में से एक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पढ़ें-PAK सुप्रीम कोर्ट ने छह महीने के लिए बढ़ाया जनरल बाजवा का कार्यकाल
एक अन्य अधिकारी जुल्फिकार हमीद ने आंशका जताई है कि यह विस्फोट एयर कंडीशनर मरम्मत की दुकान के पास हुआ है.