कुआलालम्पुर : मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद को अपनी राजनीतिक पार्टी से बर्खास्त कर दिया गया है. वे पार्टी के सह-स्थापक थे. महातिर के अलावा पूर्व युवा और खेल मंत्री सैयद सादीक सैयद अब्दुल रहमान, पूर्व शिक्षा मंत्री मस्जली मलिक और पूर्व उप वित्त मंत्री अमीरुद्दीन हमजा को भी पार्टी से बर्खास्त कर दिया गया.
गुरुवार को महातिर को लिखे एक पत्र में, पार्टी परिबूमी बर्सटू मलेशिया (PPBM) के कार्यकारी सचिव मुहम्मद सुहैमी याहया ने कहा कि 18 मई को एक दिवसीय संसद सत्र के दौरान विपक्ष के साथ हुई बैठक में शामिल होने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री की पार्टी सदस्यता समाप्त कर दी गई है. उन्होंने पार्टी के संविधान का उल्लंघन किया है.
महातिर के अलावा याहया ने पार्टी में शामिल महाथिर के अनुयायियों को भी बर्खास्त कर दिया है. बर्खास्त किए लोगों में महातिर के पुत्र मुखरिज महातिर, पूर्व युवा और खेल मंत्री सैयद सादीक सैयद अब्दुल रहमान, पूर्व शिक्षा मंत्री मस्जली मलिक और पूर्व उप वित्त मंत्री अमीरुद्दीन हमजा शामिल हैं.
बता दें कि मलेशिया के तत्कालीन प्रधानमंत्री नजीब रजाक से अनबन के बाद 2016 में मुहाथिर ने PPBM का गठन किया था. महातिर और मुहीदीन क्रमशः PPBM के चेयरमेन और अध्यक्ष बनाए गए थे.