ETV Bharat / international

मलेशिया : भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले पूर्व पीएम महातिर मोहम्मद पार्टी से बर्खास्त - पूर्व प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद

कश्मीर को लेकर भारत के खिलाफ पाकिस्तान का साथ देने वाले मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद को पार्टी से बर्खास्त कर दिया गया है. महातिर ने पाकिस्तान के पक्ष को सही ठहरा दिया था.

महाथिर मोहमद
महाथिर मोहमद
author img

By

Published : May 29, 2020, 1:32 PM IST

Updated : May 29, 2020, 6:38 PM IST

कुआलालम्पुर : मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद को अपनी राजनीतिक पार्टी से बर्खास्त कर दिया गया है. वे पार्टी के सह-स्थापक थे. महातिर के अलावा पूर्व युवा और खेल मंत्री सैयद सादीक सैयद अब्दुल रहमान, पूर्व शिक्षा मंत्री मस्जली मलिक और पूर्व उप वित्त मंत्री अमीरुद्दीन हमजा को भी पार्टी से बर्खास्त कर दिया गया.

गुरुवार को महातिर को लिखे एक पत्र में, पार्टी परिबूमी बर्सटू मलेशिया (PPBM) के कार्यकारी सचिव मुहम्मद सुहैमी याहया ने कहा कि 18 मई को एक दिवसीय संसद सत्र के दौरान विपक्ष के साथ हुई बैठक में शामिल होने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री की पार्टी सदस्यता समाप्त कर दी गई है. उन्होंने पार्टी के संविधान का उल्लंघन किया है.

महातिर के अलावा याहया ने पार्टी में शामिल महाथिर के अनुयायियों को भी बर्खास्त कर दिया है. बर्खास्त किए लोगों में महातिर के पुत्र मुखरिज महातिर, पूर्व युवा और खेल मंत्री सैयद सादीक सैयद अब्दुल रहमान, पूर्व शिक्षा मंत्री मस्जली मलिक और पूर्व उप वित्त मंत्री अमीरुद्दीन हमजा शामिल हैं.

बता दें कि मलेशिया के तत्कालीन प्रधानमंत्री नजीब रजाक से अनबन के बाद 2016 में मुहाथिर ने PPBM का गठन किया था. महातिर और मुहीदीन क्रमशः PPBM के चेयरमेन और अध्यक्ष बनाए गए थे.

कुआलालम्पुर : मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद को अपनी राजनीतिक पार्टी से बर्खास्त कर दिया गया है. वे पार्टी के सह-स्थापक थे. महातिर के अलावा पूर्व युवा और खेल मंत्री सैयद सादीक सैयद अब्दुल रहमान, पूर्व शिक्षा मंत्री मस्जली मलिक और पूर्व उप वित्त मंत्री अमीरुद्दीन हमजा को भी पार्टी से बर्खास्त कर दिया गया.

गुरुवार को महातिर को लिखे एक पत्र में, पार्टी परिबूमी बर्सटू मलेशिया (PPBM) के कार्यकारी सचिव मुहम्मद सुहैमी याहया ने कहा कि 18 मई को एक दिवसीय संसद सत्र के दौरान विपक्ष के साथ हुई बैठक में शामिल होने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री की पार्टी सदस्यता समाप्त कर दी गई है. उन्होंने पार्टी के संविधान का उल्लंघन किया है.

महातिर के अलावा याहया ने पार्टी में शामिल महाथिर के अनुयायियों को भी बर्खास्त कर दिया है. बर्खास्त किए लोगों में महातिर के पुत्र मुखरिज महातिर, पूर्व युवा और खेल मंत्री सैयद सादीक सैयद अब्दुल रहमान, पूर्व शिक्षा मंत्री मस्जली मलिक और पूर्व उप वित्त मंत्री अमीरुद्दीन हमजा शामिल हैं.

बता दें कि मलेशिया के तत्कालीन प्रधानमंत्री नजीब रजाक से अनबन के बाद 2016 में मुहाथिर ने PPBM का गठन किया था. महातिर और मुहीदीन क्रमशः PPBM के चेयरमेन और अध्यक्ष बनाए गए थे.

Last Updated : May 29, 2020, 6:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.