ETV Bharat / international

पूर्वी इंडोनेशिया में भूकंप, लोगों को समुद्र तट खाली करने की चेतावनी - इंडोनेशिया भूकंप

पूर्वी इंडोनेशिया में समुद्र में 5.8 तीव्रता का भूकंप आया. इंडोनेशिया की मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी ने कहा कि मध्य मालुकु जिले में जपुतिह और अपियाहु समुद्र तटों पर रहने वाले लोग फौरन इलाका खाली कर दें.

इंडोनेशिया
इंडोनेशिया
author img

By

Published : Jun 16, 2021, 3:17 PM IST

Updated : Jun 16, 2021, 5:27 PM IST

जकार्ता : पूर्वी इंडोनेशिया में बुधवार को समुद्र में 5.8 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे कुछ दीवारों में दरारें पड़ गईं और मालुकु प्रांत में समुद्री तट के सामने रहने वाले निवासियों को ऊंचे इलाकों में जाने के लिए कहा गया है.

ये भी पढे़ं : नेपाल में बाढ़ का कहर, एक की मौत, दर्जनों लापता

इंडोनेशिया की मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी ने कहा कि बड़ी सुनामी का कोई खतरा नहीं है, हालांकि पानी में भूस्खलन के कारण समुद्र में जल स्तर करीब 0.5 मीटर तक बढ़ गया है.

मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी ने कहा कि मध्य मालुकु जिले में जपुतिह और अपियाहु समुद्र तटों पर रहने वाले लोग फौरन इलाका खाली कर दें और उन्हें समुद्र में भूस्खलन के कारण सुनामी की आशंका और भूकंप के बाद के झटकों से सावधान रहना चाहिए.

मालुकु आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रमुख हेनरी फार फार ने कहा कि तेहोरु उपजिले में तट पर रहने वाले गांववासी भूकंप के कारण घबरा गए और उन्हें ऊंचे स्थान पर जाने के लिए कहा गया है. उन्होंने बताया कि कुछ इमारतों की दीवारों और फर्श में दरारें आ गईं.

अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप का केंद्र मालुकु प्रांत में सीरम द्वीप पर अमाहाई शहर से 70 किलोमीटर दूर समुद्र में करीब 10 किलोमीटर की गहराई में था. इंडोनेशिया में आए दिन भूकंप, ज्वालामुखी विस्फोट और सुनामी आती रहती है.

ये भी पढे़ं : चीन ने कबूला- परमाणु संयंत्र के भीतर टूटीं ईंधन की छड़ें

(पीटीआई-भाषा)

जकार्ता : पूर्वी इंडोनेशिया में बुधवार को समुद्र में 5.8 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे कुछ दीवारों में दरारें पड़ गईं और मालुकु प्रांत में समुद्री तट के सामने रहने वाले निवासियों को ऊंचे इलाकों में जाने के लिए कहा गया है.

ये भी पढे़ं : नेपाल में बाढ़ का कहर, एक की मौत, दर्जनों लापता

इंडोनेशिया की मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी ने कहा कि बड़ी सुनामी का कोई खतरा नहीं है, हालांकि पानी में भूस्खलन के कारण समुद्र में जल स्तर करीब 0.5 मीटर तक बढ़ गया है.

मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी ने कहा कि मध्य मालुकु जिले में जपुतिह और अपियाहु समुद्र तटों पर रहने वाले लोग फौरन इलाका खाली कर दें और उन्हें समुद्र में भूस्खलन के कारण सुनामी की आशंका और भूकंप के बाद के झटकों से सावधान रहना चाहिए.

मालुकु आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रमुख हेनरी फार फार ने कहा कि तेहोरु उपजिले में तट पर रहने वाले गांववासी भूकंप के कारण घबरा गए और उन्हें ऊंचे स्थान पर जाने के लिए कहा गया है. उन्होंने बताया कि कुछ इमारतों की दीवारों और फर्श में दरारें आ गईं.

अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप का केंद्र मालुकु प्रांत में सीरम द्वीप पर अमाहाई शहर से 70 किलोमीटर दूर समुद्र में करीब 10 किलोमीटर की गहराई में था. इंडोनेशिया में आए दिन भूकंप, ज्वालामुखी विस्फोट और सुनामी आती रहती है.

ये भी पढे़ं : चीन ने कबूला- परमाणु संयंत्र के भीतर टूटीं ईंधन की छड़ें

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jun 16, 2021, 5:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.