बीजिंग : चीन के पूर्वोत्तर जिलिन प्रांत में एक गोदाम में लगी आग में मृतक संख्या बढ़कर 15 हो गई है. स्थानीय अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.
यह आग शनिवार दोपहर जिलिन प्रांत की राजधानी चांगचुन में जिंगुए हाईटेक औद्योगिक विकास क्षेत्र में साजो-सामान के गोदाम में लगी.
चांगचुन निकाय सरकार ने कहा कि स्थानीय अग्निशमन विभाग को घटना की जानकारी शनिवार को दोपहर करीब पौने चार बजे मिली, जिसने तलाश एवं बचाव अभियान शुरू किया, जो रविवार को समाप्त हुआ.
अधिकारियों ने बताया कि मृतक संख्या बढ़कर 15 पर पहुंच गई है. साथ ही उन्होंने बताया कि घायलों की संख्या 25 है.
इसे भी पढ़े-इराक के पीएम मुस्तफा बोले- अब अमेरिकी सेना की जरूरत नहीं
सरकार ने बताया कि घायलों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है और किसी को भी जानलेवा जख्म नहीं हुए हैं.
सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने खबर दी कि अधिकारियों ने मृतकों की पहचान की पुष्टि कर दी है और घटना के कारणों की जांच जारी है.
(पीटीआई-भाषा)