ETV Bharat / international

'फनफोन' तूफान से फिलीपीन में 16 लोगों की मौत - death toll rises in philippines

भीषण तूफान 'फनफोन' के कारण मध्य फिलीपीन में क्रिसमस के दिन कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई है. इस तूफान के कारण बोराके, कोरोन और अन्य पर्यटन स्थलों पर भी भारी नुकसान हुआ है. मध्य फिलीपीन में इस तूफान के कारण लाखों लोगों के क्रिसमस के जश्न पर विराम लग गया. जानें विस्तार से...

etv bharat
'फनफोन' तूफान का प्रभाव
author img

By

Published : Dec 26, 2019, 12:05 PM IST

Updated : Dec 26, 2019, 12:32 PM IST

मनीला : मध्य फिलीपीन में क्रिसमस के दिन दूरदराज के गांवों और लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में तबाही मचाने वाले भीषण तूफान 'फनफोन' के कारण कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई है.

प्राधिकारियों ने आज मध्य फिलीपीन में 16 लोगों की मौत होने की पुष्टि की है. 195 किलोमीटर की रफ्तार से आया यह तूफान मकानों की छतें उड़ा कर ले गया और फिलीपीन में बुधवार को विद्युत आपूर्ति ठप हो गई.

इस तूफान के कारण इंटरनेट और मोबाइल सेवाएं अब भी बाधित हैं. फनफोन के कारण हुई तबाही का गुरुवार सुबह तक पूरा आकलन नहीं हो पाया. आपदा एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि विसायास में गांवों और कस्बों में कम से कम 16 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है.

इस तूफान के कारण बोराके, कोरोन और अन्य पर्यटन स्थलों पर भारी नुकसान हुआ है. मध्य फिलीपीन में इस तूफान के कारण लाखों लोगों के क्रिसमस के जश्न पर विराम लग गया.

इसे भी पढ़ें- क्रिसमस के मौके पर तूफान 'फनफोन' ने फिलिपीन में मचाई तबाही

पुलिस ने बताया कि एक के बाद एक कई द्वीप तूफान की चपेट में आते गए. तूफान के कारण बुधवार को दसियों हजार लोग फंस गए या उन्हें राहत शिविरों में ले जाया गया. तूफान 'फनफोन' से मकान तबाह हो गए, पेड़ उखड़ गए और कई शहर अंधेरे में डूब गए. कई इलाकों में पानी भर गया है.

नागरिक सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि स्कूल, जिम और सरकारी इमारतों में बने राहत शिविरों में 16 हजार से अधिक लोगों ने रात बिताई.

मनीला : मध्य फिलीपीन में क्रिसमस के दिन दूरदराज के गांवों और लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में तबाही मचाने वाले भीषण तूफान 'फनफोन' के कारण कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई है.

प्राधिकारियों ने आज मध्य फिलीपीन में 16 लोगों की मौत होने की पुष्टि की है. 195 किलोमीटर की रफ्तार से आया यह तूफान मकानों की छतें उड़ा कर ले गया और फिलीपीन में बुधवार को विद्युत आपूर्ति ठप हो गई.

इस तूफान के कारण इंटरनेट और मोबाइल सेवाएं अब भी बाधित हैं. फनफोन के कारण हुई तबाही का गुरुवार सुबह तक पूरा आकलन नहीं हो पाया. आपदा एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि विसायास में गांवों और कस्बों में कम से कम 16 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है.

इस तूफान के कारण बोराके, कोरोन और अन्य पर्यटन स्थलों पर भारी नुकसान हुआ है. मध्य फिलीपीन में इस तूफान के कारण लाखों लोगों के क्रिसमस के जश्न पर विराम लग गया.

इसे भी पढ़ें- क्रिसमस के मौके पर तूफान 'फनफोन' ने फिलिपीन में मचाई तबाही

पुलिस ने बताया कि एक के बाद एक कई द्वीप तूफान की चपेट में आते गए. तूफान के कारण बुधवार को दसियों हजार लोग फंस गए या उन्हें राहत शिविरों में ले जाया गया. तूफान 'फनफोन' से मकान तबाह हो गए, पेड़ उखड़ गए और कई शहर अंधेरे में डूब गए. कई इलाकों में पानी भर गया है.

नागरिक सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि स्कूल, जिम और सरकारी इमारतों में बने राहत शिविरों में 16 हजार से अधिक लोगों ने रात बिताई.

Intro:Body:




             
  • रॉकेट दागने की आवाज सुनने के बाद नेतन्याहू ने रैली बीच में ही छोड़ी



यरुशलम, 26 दिसंबर (एएफपी) गाजा की ओर से रॉकेट दागे जाने के सायरन की आवाज आने के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार शाम को एक रैली बीच में ही छोड़ दी। वह अगले दिन होने वाली पार्टी की प्राइमरी के लिए प्रचार कर रहे थे।



हाल के महीनों में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब रॉकेट की आवाज सुनने के बाद उन्हें कोई कार्यक्रम बीच में ही छोड़ना पड़ा हो।



इजरायल की सेना ने एक वक्तव्य में कहा, ‘‘गाजा पट्टी से इजरायल क्षेत्र की ओर प्रक्षेपास्त्र दागा गया जिसे आयरन डोम रक्षा प्रणाली ने रोक लिया।’’



इसमें कहा गया कि प्रक्षेपास्त्र दागने के बाद फलस्तीन एनक्लेव के निकट और दक्षिणी शहर अश्केलॉन में सायरन बजने लगे। अश्केलॉन में ही प्रधानमंत्री रैली कर रहे थे।



इजरायल के सरकारी प्रसारणकर्ता केएएन11 ने तस्वीरें जारी की जिसमें सुरक्षा गार्ड नेतन्याहू को ‘रेड अलर्ट’ के बारे में बताता नजर आ रहा है।



इससे पहले, 10 सितंबर को लिकुड पार्टी के प्रमुख को दक्षिणी शहर अशदोद में एक चुनावी रैली छोड़कर जाना पड़ा था क्योंकि गाजा पट्टी से हमले की चेतावनी देने वाले सायरन बजने लगे थे।



इजरायल की सेना ने बताया कि पिछले हफ्ते गाजा से इजरायल की ओर दो रॉकेट दागे गए थे। इसके जवाब में इजरायल के दो लड़ाकू विमानों ने हमास के प्रतिष्ठानों पर बम बरसाए थे।



एएफपी



मानसी शोभना शोभना 2612 0915 यरुशलम


Conclusion:
Last Updated : Dec 26, 2019, 12:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.