तेहरान : ईरान में अपने ऑनलाइन कार्यों से 2017 में आर्थिक मुद्दों पर विरोध के लिए लोगों को प्रेरित करने वाले एक पत्रकार को मौत की सजा सुनाई गई है. वह निर्वासन से तेहरान लौटे थे.
न्यायपालिका के प्रवक्ता गुलामहुसैन इस्माईली ने पत्रकार रूहुल्ला जम को मौत की सजा सुनाए जाने की मंगलवार को घोषणा की.
जम 'आमदन्यूज' वेबसाइट संचालित किया करते थे, जिस पर ईरानी अधिकारियों के बारे में ऐसी जानकारी और वीडियो पोस्ट किए जाते थे, जो शर्मसार करने वाले होते थे.
पढ़ें - नेपाल : पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' ने प्रधानमंत्री ओली से मांगा इस्तीफा
जम पेरिस में रह रहे थे और वहीं काम कर रहे थे. उन्हें ईरान लौटने के लिए मनाया गया, जिसके बाद उन्हें अक्टूबर 2019 में गिरफ्तार कर लिया गया.