कुआलालंपुर : ब्रुनेई में अधिकारियों ने यह जानकारी दी है कि व्यभिचार और समलैंगिक सेक्स पर अगले सप्ताह से एक सख्त शरीयत कानून के तहत पत्थर मारकर मार डालने की सजा मिलेगी. यह कानून देश में भारी आलोचना के चलते चार वर्ष तक ठंडे बस्ते में रहा.
हालांकि कानून को लेकर अधिकार समूहों ने बुधवार को इस पर कड़ी प्रतिक्रिया जतायी. इस छोटे से देश में में इस नये कठोर दंड संहिता को अगले बुधवार को लागू किया जाएगा. आपको बता दें कि कुआलालंपुर में चोरी के लिए हाथ पैर काटने की सजा का प्रावधान है.
पढ़ें-World Puppetry Day: मेक्सिको में कठपुतलियों ने दिखाए अजब-गजब करतब
वैसे ब्रुनेई में समलैंगिकता ब्रुनेई में पहले से ही अवैध है लेकिन इसके लिए अब मौत की सजा का प्रावधान हो जाएगा। कानून केवल मुस्लिमों पर लागू होगा. इस कानून के लागू होने से पहले ही एमनेस्टी इंटरनेशनल ने बुधवार को ब्रुनेई से नयी सजा पर ‘‘तत्काल रोक’’ लगाने का आग्रह किया.