बीजिंग :चीन के कोरोनोवायरस महामारी से मरने वालों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 1,483 हो गई, लेकिन हार्ड-हिट हुबेई प्रांत में नए संक्रमणों की संख्या में भारी गिरावट आई है.
केंद्रीय प्रांत के स्वास्थ्य आयोग ने 116 और मौतों और 4,823 नए मामलों की सूचना दी. इस बात की पृष्टि जांच के बाद की गई.
इससे पहले गुरूवार को हुबेई में कुल 242 लोगों की मौत हुई थी जबकि 14,800 लोग संक्रमित हुए थे. बता दें कि अब तक चीन में इस वायरस से 64,600 से अधिक लोग संक्रमित हो गए हैं.
पढ़ें- कोरोना वायरस : जापान में जहाज पर संक्रमित दो भारतीयों की सेहत में सुधार
स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा है कि जांच के बाद लोगों का जल्द से जल्द इलाज करके स्वस्थ हो चुके मरीजों की गिनती की जा रही है.