हांगकांग : कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए हांगकांग की मुख्य कार्यकारी कैरी लैम ने सार्वजनिक समारोह में शामिल होने वाले लोगों की संख्या 50 से घटाकर चार लोगों तक सीमित कर दी है. इसे 15 जुलाई से लागू किया जाएगा.
लैम ने कहा कि सार्वजनिक परिवहन में सफर करने के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य होगा. साथ ही रेस्तरां में एक टेबल पर सिर्फ चार लोग ही बैठ पाएंगे. वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए रेस्तरां शाम 6 बजे से सुबह 5 बजे तक बंद रहेंगे.
उन्होंने कहा कि अगले सात दिनों के लिए ब्यूटी सैलून, फिटनेस सेंटर, बार और सिनेमा सहित 12 अन्य स्थानों को, जहां संक्रमण का खतरा ज्यादा है, बंद रखा जाएगा.
गौरतलब है कि देश की अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर लाने के लिए लॉकडाउन के नियमों में ढील दी गई, जिसके बाद हांगकांग में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी. लैम ने लोगों से सतर्कता बरतने, मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग रखने की अपील की.
पढ़ें :- अपराध करने वाले 'कुछ लोगों' के लिए सख्त होगा हांगकांग सुरक्षा कानून : कैरी लैम
बता दें कि हांगकांग के सेंटर फॉर हेल्थ प्रोटेक्शन (सीएचपी) ने 52 नए कोरोना संक्रमित मामलों की पुष्टि की है. इसके साथ ही देश में अब तक संक्रमण के कुल 1,522 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. इस महामारी से मरने वालों की संख्या आठ हो गई है. अब तक 1,217 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 297 एक्टिव केस हैं.