ETV Bharat / international

विश्व में कोरोना : इटली में एक हजार मौतें, ईरान में 514 हुई संख्या - corona virus in america

चीन में कोरोना वायरस के संक्रमण मामलों में कमी आ रही है. वहीं, पिछले दो हफ्तों में, चीन के बाहर दर्ज होने वाले मामलों की संख्या में लगभग 13 गुना वृद्धि हुई है और प्रभावित देशों की संख्या लगभग तीन गुनी हो गई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेश टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसुस ने यह जानकारी दी. चीन के बाद इटली सबसे ज्यादा प्रभावित है, जहां एक हजार से ज्यादो लोगों की मौत हो गई है. पढ़ें पूरी खबर...

Corona virus infections and deaths worldwide
प्रताकात्मक फोटो
author img

By

Published : Mar 13, 2020, 8:13 AM IST

Updated : Mar 13, 2020, 5:06 PM IST

रोम : चीन के बाद अब दुनिया पर कोरोना का कहर मंडरा रहा है. यह वायरस पिछले साल दिसंबर में चीन के वुहान शहर में पनपा था और इसने 118 देशों और क्षेत्रों में अब तक 4,600 से ज्यादा लोगों की जान ले ली है तथा इससे 1,25,000 से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं. चीन के बाद सबसे ज्यादा मौतें इटली में हुई हैं. इटली में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या गुरुवार को 1,000 पार कर गई. ईरान में कोरोना वायरस से 85 और लोगों की मौत हो गई है, जिसके बाद मरने वालों की संख्या 514 हो गई है.

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक इटली में गुरुवार को 189 और मौतों के साथ दो हफ्ते के भीतर इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 1,016 हो गई है, जो चीन के बाद सबसे अधिक है. गुरुवार को इटली में कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,651 नए मामले सामने आए. बुधवार को संक्रमण के 2,313 नए मामले आए थे. इस प्रकार इटली में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या 15,113 पहुंच गई है.

कनाडा के प्रधानमंत्री की पत्नि संक्रमित
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी सोफी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं. सोफी कुछ दिन पहले ब्रिटेन से वापस आई थीं.

पूरे रोम में कैथोलिक चर्च तीन अप्रैल तक बंद
इटली में कोरोना वायरस से संक्रमण और इस महामारी से 1000 से अधिक लोगों की मौत के मद्देनजर रोम के आसपास के सभी कैथोलिक चर्च को तीन अप्रैल तक बंद रखने का फैसला किया गया है. पोप के कार्यालय ने गुरुवार को जानकारी दी.

कार्डिनल एंजेलो डी डोनाटिस ने बयान में कहा, 'मौजूदा परिस्थितियों के मद्देनजर अनुयायियों को प्रार्थना करने के दायित्वों से मुक्त किया जाता है.'

चीन में संक्रमण के मामलों में तेजी से आ रही कमी
चीन में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है, लेकिन चीन में 'आयातित मामलों' में उछाल देखने को मिला है.

चीन में बुधवार को संक्रमण के चलते 11 लोगों की मौत के साथ ही यह आंकड़ा 3,169 तक पहुंच गया. कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित वुहान में पहली बार संक्रमण का आंकड़ा आठ नए मामलों के साथ गिरकर एकल संख्या में पहुंचा.

चीन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य समिति ने बृहस्पतिवार को बताया कि चीन की मुख्यभूमि पर बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 15 नए मामले सामने आए. चीन में विदेशों से आए लोगों में कोविड-19 के कुल मामलों में बढ़ोतरी हुई है, जो बुधवार को बढ़कर 85 तक पहुंच गए.

ब्रिटेन में 5-10 हजार लोगों के संक्रमित होने की आशंका
ब्रिटेन ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश में 10,000 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए होंगे. वहीं, सरकार ने इस वायरस के प्रसार को रोकने के लिए नए उपायों की भी घोषणा की.

सरकार के मुख्य सलाहकार पैट्रिक वालंस ने कहा कि अभी तक 590 मामलों की पुष्टि हुई है लेकिन इस वायरस से 5,000 से10,000 लोगों के संक्रमित होने की आशंका है.

उन्होंने कहा कि इटली में जितनी संख्या में मामले सामने आए हैं और यूरोप के अन्य देशों की तुलना में ब्रिटेन करीब चार हफ्ते पीछे है.

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने एक पीढ़ी के लिए इस महामारी को सर्वाधिक गंभीर जन स्वास्थ्य संकट घोषित किया है.

ब्रिटेन में इस वायरस के संक्रमण से अब तक 10 मौतें हुई हैं.

डाउनिंग स्ट्रीट में कैबिनेट ऑफिस ब्रीफिंग रूम की एक आपात बैठक की अध्यक्षता के बाद जॉनसन ने घोषणा की कि सर्दी-जुकाम और तेज बुखार सहित फ्लू जैसे लक्षण दिखने पर लोग अगले सात दिन तक खुद को घर में स्व-पृथक करें.

अमेरिकी संसद अप्रैल तक लोगों के लिए बंद
कोरोना वायरस के प्रसार के मद्देनजर अमेरिकी संसद को अप्रैल तक आम आदमी के लिए बंद कर दिया है. अधिकारियों ने गुरुवार को इस फैसले की घोषणा की, जो स्थिति की गंभीरता को प्रदर्शित करता है.

विज्ञप्ति में प्रतिनिधि सभा और सीनेट ने कहा कि कांग्रेस (संसद) के कार्यालय इमारत और कांग्रेस के आगंतुक केंद्र, जहां से पर्यटक इमारत में प्रवेश करते हैं वे भी बंद रहेंगे.

केवल कांग्रेस सदस्यों के कर्मचारियों, पत्रकारों को और आधिकारिक कार्य के लिए आने वाले आगंतुकों को इमारत में प्रवेश की अनुमति होगी.

तुर्की में पहले मामले की पुष्टि
तुर्की में कोरोना वायरस के पहले मामले की पुष्टि के बाद महामारी से लड़ने के प्रयासों को तेज कर दिया गया है.

रोम : चीन के बाद अब दुनिया पर कोरोना का कहर मंडरा रहा है. यह वायरस पिछले साल दिसंबर में चीन के वुहान शहर में पनपा था और इसने 118 देशों और क्षेत्रों में अब तक 4,600 से ज्यादा लोगों की जान ले ली है तथा इससे 1,25,000 से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं. चीन के बाद सबसे ज्यादा मौतें इटली में हुई हैं. इटली में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या गुरुवार को 1,000 पार कर गई. ईरान में कोरोना वायरस से 85 और लोगों की मौत हो गई है, जिसके बाद मरने वालों की संख्या 514 हो गई है.

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक इटली में गुरुवार को 189 और मौतों के साथ दो हफ्ते के भीतर इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 1,016 हो गई है, जो चीन के बाद सबसे अधिक है. गुरुवार को इटली में कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,651 नए मामले सामने आए. बुधवार को संक्रमण के 2,313 नए मामले आए थे. इस प्रकार इटली में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या 15,113 पहुंच गई है.

कनाडा के प्रधानमंत्री की पत्नि संक्रमित
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी सोफी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं. सोफी कुछ दिन पहले ब्रिटेन से वापस आई थीं.

पूरे रोम में कैथोलिक चर्च तीन अप्रैल तक बंद
इटली में कोरोना वायरस से संक्रमण और इस महामारी से 1000 से अधिक लोगों की मौत के मद्देनजर रोम के आसपास के सभी कैथोलिक चर्च को तीन अप्रैल तक बंद रखने का फैसला किया गया है. पोप के कार्यालय ने गुरुवार को जानकारी दी.

कार्डिनल एंजेलो डी डोनाटिस ने बयान में कहा, 'मौजूदा परिस्थितियों के मद्देनजर अनुयायियों को प्रार्थना करने के दायित्वों से मुक्त किया जाता है.'

चीन में संक्रमण के मामलों में तेजी से आ रही कमी
चीन में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है, लेकिन चीन में 'आयातित मामलों' में उछाल देखने को मिला है.

चीन में बुधवार को संक्रमण के चलते 11 लोगों की मौत के साथ ही यह आंकड़ा 3,169 तक पहुंच गया. कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित वुहान में पहली बार संक्रमण का आंकड़ा आठ नए मामलों के साथ गिरकर एकल संख्या में पहुंचा.

चीन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य समिति ने बृहस्पतिवार को बताया कि चीन की मुख्यभूमि पर बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 15 नए मामले सामने आए. चीन में विदेशों से आए लोगों में कोविड-19 के कुल मामलों में बढ़ोतरी हुई है, जो बुधवार को बढ़कर 85 तक पहुंच गए.

ब्रिटेन में 5-10 हजार लोगों के संक्रमित होने की आशंका
ब्रिटेन ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश में 10,000 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए होंगे. वहीं, सरकार ने इस वायरस के प्रसार को रोकने के लिए नए उपायों की भी घोषणा की.

सरकार के मुख्य सलाहकार पैट्रिक वालंस ने कहा कि अभी तक 590 मामलों की पुष्टि हुई है लेकिन इस वायरस से 5,000 से10,000 लोगों के संक्रमित होने की आशंका है.

उन्होंने कहा कि इटली में जितनी संख्या में मामले सामने आए हैं और यूरोप के अन्य देशों की तुलना में ब्रिटेन करीब चार हफ्ते पीछे है.

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने एक पीढ़ी के लिए इस महामारी को सर्वाधिक गंभीर जन स्वास्थ्य संकट घोषित किया है.

ब्रिटेन में इस वायरस के संक्रमण से अब तक 10 मौतें हुई हैं.

डाउनिंग स्ट्रीट में कैबिनेट ऑफिस ब्रीफिंग रूम की एक आपात बैठक की अध्यक्षता के बाद जॉनसन ने घोषणा की कि सर्दी-जुकाम और तेज बुखार सहित फ्लू जैसे लक्षण दिखने पर लोग अगले सात दिन तक खुद को घर में स्व-पृथक करें.

अमेरिकी संसद अप्रैल तक लोगों के लिए बंद
कोरोना वायरस के प्रसार के मद्देनजर अमेरिकी संसद को अप्रैल तक आम आदमी के लिए बंद कर दिया है. अधिकारियों ने गुरुवार को इस फैसले की घोषणा की, जो स्थिति की गंभीरता को प्रदर्शित करता है.

विज्ञप्ति में प्रतिनिधि सभा और सीनेट ने कहा कि कांग्रेस (संसद) के कार्यालय इमारत और कांग्रेस के आगंतुक केंद्र, जहां से पर्यटक इमारत में प्रवेश करते हैं वे भी बंद रहेंगे.

केवल कांग्रेस सदस्यों के कर्मचारियों, पत्रकारों को और आधिकारिक कार्य के लिए आने वाले आगंतुकों को इमारत में प्रवेश की अनुमति होगी.

तुर्की में पहले मामले की पुष्टि
तुर्की में कोरोना वायरस के पहले मामले की पुष्टि के बाद महामारी से लड़ने के प्रयासों को तेज कर दिया गया है.

Last Updated : Mar 13, 2020, 5:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.