इस्लामाबाद : पाकिस्तान में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,892 नए मामले सामने आए है, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 1,88,926 पहुंच गई.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि कोरोना वायरस के कारण 60 और लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही मृतकों की संख्या 3,755 हो गई. मंत्रालय ने बताया कि देशभर में कोविड-19 के 3,337 मरीजों की हालत गंभीर है.
सिंध में सबसे अधिक 72,656 मामले सामने आए हैं. इसके बाद पंजाब में 69,536 मामले, खैबर पख्तूनख्वां में 23,388, इस्लामाबाद में 11,483, बलूचिस्तान में 9,634, गिलगित-बाल्टिस्तान में 1,337 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 892 नए मामले सामने आए हैं.
पढ़ें-इजराइल : संक्रमितों की बढ़ती संख्या के बीच कोरोना यूनिट फिर खोलने का आदेश
स्वास्थ्य अधिकारियों ने अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए 1,150,141 नमूनों की जांच की है. जिनमें से 23,380 की जांच पिछले 24 घंटों में की गई. अब तक इस बीमारी से पीड़ित 77,754 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.