ETV Bharat / international

पाक में कोरोना संक्रमण के मामले 4700 के पार, चीन भेज रहा चिकित्सा सहायता

पाकिस्तान में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,788 हो गई है. वहीं 71 लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे स्थिति में चीन अपने मित्र देश की सहायता के लिए चिकित्सा सहायता भेज रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
author img

By

Published : Apr 11, 2020, 5:29 PM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ कर 4,788 हो गए हैं. ऐसे में चीन महामारी से निजात पाने के लिए अपने मित्र देश को और चिकित्सा सहायता भेज रहा है. देश में अब तक संक्रमण से 71 लोगों की मौत हो चुकी है. यह जानकारी अधिकारियों ने शनिवार को दी.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने अपनी बेवसाइट में जानकारी दी कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से पांच लोगों की मौत हो चुकी है.

शनिवार को कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 4,788 हो गई, जिनमें संक्रमण के 190 नए मामले हैं. अब तक 71 लोगों की मौत हो चुकी है. पचास लोगों की हालत नाजुक है, वहीं 762 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.

आंकडों के अनुसार पंजाब में 2,336 ,सिंध में 1,214 ,खैबर-पख्तुनख्वा में 656 ,ब्लूचिस्तान में 220 ,गिलगित-बाल्टिस्तान में 215, इस्लामाबाद में 215 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में संक्रमण के 34 मामले हैं.

इस बीच चीन पाकिस्तान की सहायता के लिए और चिकित्सा सामग्री भेज रहा है.

चीन में पाकिस्तान की राजदूत नगमाना हाशमी ने बताया कि पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) का विशेष विमान चीन से चिकित्सा से जुड़े सामान ले कर आ रहा है. दो दिन में यह दूसरा विमान है जो यहां चिकित्सा सहायता ले कर आ रहा है.

हाशमी ने कहा कि, 'पीआईए का विशेष विमान 50 वेंटिलेटर, पीपीई और अन्य उपकरण ले कर चेंग्दू से इस्लामाबाद के लिए आज रवाना हो गया.'

विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने शनिवार को अधिकारियों के साथ एक बैठक करके अन्य देशों में फंसे अपने नागरिकों को वापस लाने के तरीकों पर विचार विमर्श किया.

प्रधानमंत्री इमरान खान ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लोगों से अधिकारिक दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील की है.

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ कर 4,788 हो गए हैं. ऐसे में चीन महामारी से निजात पाने के लिए अपने मित्र देश को और चिकित्सा सहायता भेज रहा है. देश में अब तक संक्रमण से 71 लोगों की मौत हो चुकी है. यह जानकारी अधिकारियों ने शनिवार को दी.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने अपनी बेवसाइट में जानकारी दी कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से पांच लोगों की मौत हो चुकी है.

शनिवार को कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 4,788 हो गई, जिनमें संक्रमण के 190 नए मामले हैं. अब तक 71 लोगों की मौत हो चुकी है. पचास लोगों की हालत नाजुक है, वहीं 762 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.

आंकडों के अनुसार पंजाब में 2,336 ,सिंध में 1,214 ,खैबर-पख्तुनख्वा में 656 ,ब्लूचिस्तान में 220 ,गिलगित-बाल्टिस्तान में 215, इस्लामाबाद में 215 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में संक्रमण के 34 मामले हैं.

इस बीच चीन पाकिस्तान की सहायता के लिए और चिकित्सा सामग्री भेज रहा है.

चीन में पाकिस्तान की राजदूत नगमाना हाशमी ने बताया कि पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) का विशेष विमान चीन से चिकित्सा से जुड़े सामान ले कर आ रहा है. दो दिन में यह दूसरा विमान है जो यहां चिकित्सा सहायता ले कर आ रहा है.

हाशमी ने कहा कि, 'पीआईए का विशेष विमान 50 वेंटिलेटर, पीपीई और अन्य उपकरण ले कर चेंग्दू से इस्लामाबाद के लिए आज रवाना हो गया.'

विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने शनिवार को अधिकारियों के साथ एक बैठक करके अन्य देशों में फंसे अपने नागरिकों को वापस लाने के तरीकों पर विचार विमर्श किया.

प्रधानमंत्री इमरान खान ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लोगों से अधिकारिक दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.