ETV Bharat / international

नेपाल : नए नक्शे को लेकर संविधान संशोधन पर संसद में होगी चर्चा - constitutional amendment for new political map of nepal

नेपाल में पदारूढ़ ओली सरकार ने देश के नए मानचित्र को संशोधित करने की पहल की है. इसी क्रम में नेपाल की संसद के निचले सदन में संविधान संशोधन बिल पर आज चर्चा होने जा रही है. पढ़ें विस्तारपूर्वक...

constitutional-amendment-in-nepal-for-new-political-map
नए नक्शे को संशोधित करने की तैयारी में नेपा
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 9:51 AM IST

Updated : Jun 9, 2020, 10:38 AM IST

काठमांडू : भारत के विरोध जताने के बाद भी नेपाल की संसद के निचले सदन में नए राजनीतिक नक्शे के लिए किए जा रहे संविधान संशोधन बिल पर आज चर्चा होने जा रही है.

गौरतलब है कि इस विधेयक को 31 मई को संसद में नेपाली कानून मंत्री शिवमया तुंबांगफे ने पेश किया था.

मीडिया में आई रिपोर्ट के मुताबिक, संविधान संशोधन बिल के पास होते ही इस विवादित नक्शे को नेपाले में कानूनी वैधता मिल जाएगी.

दरअसल, नेपाल में पदारूढ़ ओली सरकार ने देश के नए मानचित्र को संशोधित करने की पहल की है. नेपाल के सदन पटल पर रखे गए दस्तावेज में देश के नए राजनीतिक मानचित्र और संविधान संशोधन का प्रस्ताव शामिल है.

यह भी पढ़ें : लिपुलेख सीमा तक पहुंचा ईटीवी भारत- जानें, भारत व नेपाल विवाद की पूरी कहानी

भारत के साथ सीमा विवाद के बीच नेपाल ने हाल ही में देश का संशोधित राजनीतिक और प्रशासनिक मानचित्र जारी किया था, जिसमें रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण लिपुलेख, कालापानी और लिम्पियाधुरा क्षेत्रों पर दावा किया गया था.

भारत ने इस कदम पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई थी और कहा था कि 'कृत्रिम रूप से क्षेत्र के विस्तार' को स्वीकार नहीं किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : नेपाल - ओली सरकार की देश के नए मानचित्र में संशोधन की पहल

गौरतलब है कि संविधान संशोधन के लिए दो तिहाई बहुमत की जरूरत होती है. सत्तारूढ़ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी, जो उच्च सदन में दो-तिहाई बहुमत रखती है, निचले सदन में प्रभुत्व की कमी के कारण इसे अन्य दलों से समर्थन लेना पड़ता है.

मुख्य विपक्षी नेपाली कांग्रेस पार्टी ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए समय मांगा और केपी शर्मा ओली सरकार ने 27 मई को संविधान संशोधन को स्थानांतरित करने की अपनी योजना को स्थगित कर दिया.

63 सीटों वाली नेपाली कांग्रेस ने 30 मई को संशोधन प्रस्ताव का समर्थन करने का फैसला किया, जो नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी को अपनी 174 सीटों के साथ आवश्यक दो-तिहाई बहुमत हासिल करने की अनुमति देगा.

काठमांडू : भारत के विरोध जताने के बाद भी नेपाल की संसद के निचले सदन में नए राजनीतिक नक्शे के लिए किए जा रहे संविधान संशोधन बिल पर आज चर्चा होने जा रही है.

गौरतलब है कि इस विधेयक को 31 मई को संसद में नेपाली कानून मंत्री शिवमया तुंबांगफे ने पेश किया था.

मीडिया में आई रिपोर्ट के मुताबिक, संविधान संशोधन बिल के पास होते ही इस विवादित नक्शे को नेपाले में कानूनी वैधता मिल जाएगी.

दरअसल, नेपाल में पदारूढ़ ओली सरकार ने देश के नए मानचित्र को संशोधित करने की पहल की है. नेपाल के सदन पटल पर रखे गए दस्तावेज में देश के नए राजनीतिक मानचित्र और संविधान संशोधन का प्रस्ताव शामिल है.

यह भी पढ़ें : लिपुलेख सीमा तक पहुंचा ईटीवी भारत- जानें, भारत व नेपाल विवाद की पूरी कहानी

भारत के साथ सीमा विवाद के बीच नेपाल ने हाल ही में देश का संशोधित राजनीतिक और प्रशासनिक मानचित्र जारी किया था, जिसमें रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण लिपुलेख, कालापानी और लिम्पियाधुरा क्षेत्रों पर दावा किया गया था.

भारत ने इस कदम पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई थी और कहा था कि 'कृत्रिम रूप से क्षेत्र के विस्तार' को स्वीकार नहीं किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : नेपाल - ओली सरकार की देश के नए मानचित्र में संशोधन की पहल

गौरतलब है कि संविधान संशोधन के लिए दो तिहाई बहुमत की जरूरत होती है. सत्तारूढ़ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी, जो उच्च सदन में दो-तिहाई बहुमत रखती है, निचले सदन में प्रभुत्व की कमी के कारण इसे अन्य दलों से समर्थन लेना पड़ता है.

मुख्य विपक्षी नेपाली कांग्रेस पार्टी ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए समय मांगा और केपी शर्मा ओली सरकार ने 27 मई को संविधान संशोधन को स्थानांतरित करने की अपनी योजना को स्थगित कर दिया.

63 सीटों वाली नेपाली कांग्रेस ने 30 मई को संशोधन प्रस्ताव का समर्थन करने का फैसला किया, जो नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी को अपनी 174 सीटों के साथ आवश्यक दो-तिहाई बहुमत हासिल करने की अनुमति देगा.

Last Updated : Jun 9, 2020, 10:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.