ETV Bharat / international

अमेरिका के नए राष्ट्रपति को बधाई संदेश भेजने से परहेज कर रहा चीन - China

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों में जो बाइडेन की जीत पर बधाई संदेश भेजने से चीन फिलहाल परहेज कर रहा है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ चीन के रिश्ते तल्ख रहे थे.

अमेरिका चीन
अमेरिका चीन
author img

By

Published : Nov 9, 2020, 4:27 PM IST

बीजिंग : चीन ने सोमवार को कहा कि उसने अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों में जो बाइडेन की जीत के एलान पर संज्ञान लिया है, लेकिन फिलहाल कोई बधाई संदेश भेजने से परहेज कर रहा है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा मैंने संज्ञान लिया कि बाइडेन ने चुनाव में जीत की घोषणा की है. हम समझते हैं कि राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों का निर्धारिण अमेरिकी कानूनों और प्रक्रियाओं के जरिये होगा. चीन अंतरराष्ट्रीय रवायतों का पालन करेगा.

चीन उन चुनिंदा प्रमुख राष्ट्रों में से एक है, जिन्होंने चुनावों पर अब तक बयान जारी नहीं किया है. कई दिनों तक चली मतगणना के बाद डेमोक्रेट बाइडेन राष्ट्रपति निर्वाचित हुए. ट्रंप ने हालांकि अभी हार स्वीकार नहीं की है और कई जिलों में मतगणना को चुनौती दे रहे हैं.

ट्रंप के साथ तल्ख रहे थे रिश्ते
व्यापार, प्रौद्योगिकी और एशिया व दुनिया के अन्य हिस्सों में प्रभाव को लेकर प्रतिस्पर्धा की वजह से बढ़ते गतिरोध के कारण राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ चीन के रिश्ते तल्ख रहे थे. विश्लेषकों का कहना है कि बाइडेन के रिश्तों को कम तनाव वाली श्रेणी में लेकर आने की उम्मीद है, यद्यपि बीजिंग पूरे चुनाव के दौरान सीधे उस मुद्दे पर टिप्पणी न करने की नीति बरकरार रखते हुए इसे अमेरिका का आंतरिक राजनीतिक मामला करार देता रहा है.

बीजिंग : चीन ने सोमवार को कहा कि उसने अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों में जो बाइडेन की जीत के एलान पर संज्ञान लिया है, लेकिन फिलहाल कोई बधाई संदेश भेजने से परहेज कर रहा है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा मैंने संज्ञान लिया कि बाइडेन ने चुनाव में जीत की घोषणा की है. हम समझते हैं कि राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों का निर्धारिण अमेरिकी कानूनों और प्रक्रियाओं के जरिये होगा. चीन अंतरराष्ट्रीय रवायतों का पालन करेगा.

चीन उन चुनिंदा प्रमुख राष्ट्रों में से एक है, जिन्होंने चुनावों पर अब तक बयान जारी नहीं किया है. कई दिनों तक चली मतगणना के बाद डेमोक्रेट बाइडेन राष्ट्रपति निर्वाचित हुए. ट्रंप ने हालांकि अभी हार स्वीकार नहीं की है और कई जिलों में मतगणना को चुनौती दे रहे हैं.

ट्रंप के साथ तल्ख रहे थे रिश्ते
व्यापार, प्रौद्योगिकी और एशिया व दुनिया के अन्य हिस्सों में प्रभाव को लेकर प्रतिस्पर्धा की वजह से बढ़ते गतिरोध के कारण राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ चीन के रिश्ते तल्ख रहे थे. विश्लेषकों का कहना है कि बाइडेन के रिश्तों को कम तनाव वाली श्रेणी में लेकर आने की उम्मीद है, यद्यपि बीजिंग पूरे चुनाव के दौरान सीधे उस मुद्दे पर टिप्पणी न करने की नीति बरकरार रखते हुए इसे अमेरिका का आंतरिक राजनीतिक मामला करार देता रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.