बीजिंग : चीन के पहले स्वदेश निर्मित विमान वाहक पोत शैनडोंग का नियमित परीक्षण और समुद्री प्रशिक्षण मिशन पूरा हो गया है और इस साल के अंत तक यह युद्धक तैनाती के लिए तैयार हो जाएगा.
पिछले महीने चीन की सेना ने कहा था कि चीनी विमान वाहक लियाओनिंग और शैनडोंग ने हाल ही में नियमित प्रशिक्षण और समुद्री परीक्षण पूरा कर लिया है.
लियाओनिंग को साल 2012 में जबकि शैनडोंग को पिछले साल दिसंबर में पीएलए की नौसेना में शामिल किया गया था. आधिकारिक मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि चीन छह विमान वाहक पोत तैयार करने की योजना बना रहा है.
पढ़ें :बढ़ेगी वायुसेना की ताकत, रक्षा मंत्रालय ने दी 33 लड़ाकू विमानों की खरीद को मंजूरी
चाइना सेंट्रल टेलीविजन (सीसीटीवी) ने मंगलवार को खबर दी कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) में 10 महीने तक सेवाएं देने के बाद शैनडोंग युद्ध के समय तैनाती के लिये तैयार हो जाएगा.