बीजिंग : चीन ने अपनी शुरुआती झिझक दूर करते हुए अंतत: जो बाइडेन और कमला हैरिस को उनकी जीत पर शुक्रवार को बधाई दी और कहा कि वह अमेरिकी लोगों की पसंद का सम्मान करता है.
बाइडेन अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में विजयी हुए हैं. हैरिस उप राष्ट्रपति चुनी गई हैं.
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि हम अमेरिकी चुनाव पर अमेरिका के अंदर और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की प्रतिक्रियाओं पर नजर रख रहे हैं.
उनसे जिक्र किया गया था कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस और विश्व के कई नेताओं ने 77 वर्षीय बाइडेन को बधाई दी है.
यह भी पढ़ें- 'भारत के साथ रक्षा और सुरक्षा सहयोग की नीति बरकरार रखेंगे बाइडेन'
वांग ने कहा कि हम अमेरिकी लोगों की पसंद का सम्मान करते हैं और बाइडेन तथा हैरिस को बधाई देते हैं और हम समझते हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों के परिणाम अमेरिकी कानूनों और प्रक्रियाओं के तहत निर्धारित किए जाएंगे.
चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उम्मीदवार मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा हार मानने से इनकार किए जाने के बाद चीन ने डेमोक्रेट प्रत्याशी बाइडेन को बधाई नहीं दी थी.
वांग ने नौ नवंबर को बाइडेन को उनकी जीत पर बधाई देने से इनकार कर दिया था और कहा था कि अमेरिकी चुनाव के परिणाम देश के कानूनों और प्रक्रियाओं द्वारा निर्धारित होने चाहिए.
उल्लेखनीय है कि ट्रंप के चार साल के कार्यकाल में चीन-अमेरिका संबंध सबसे खराब दौर में थे.