लाहौर : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में कोविड-19 और सार्वजनिक सुरक्षा दिशानिर्देशों का उल्लंघन कर सरकार विरोधी प्रदर्शन आयोजित करने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी के तीन बेटों समेत पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) के 3,000 से अधिक कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
ग्यारह विपक्षी दलों के गठबंधन पीडीएम ने सोमवार शाम मुल्तान के घंटाघर चौक पर रैली का आयोजन किया था. मुख्य विपक्षी दलों पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) ने प्रधानमंत्री इमरान खान नीत पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी सरकार को सत्ता से हटाने के लिए अगले महीने इस्लामाबाद में मार्च का आयोजन करने की बात कही है.
इससे पहले, पुलिस ने मंगलवार रात 3,000 से अधिक विपक्षी कार्यकर्ताओं के खिलाफ विभिन्न आरोपों में मामला दर्ज किया है. इनमें पूर्व प्रधानमंत्री गिलानी के तीन बेटे भी शामिल हैं.
पढ़ें :- 'जाधव के लिए वकील नियुक्ति पर पाक को अपना रुख बताना चाहता है भारत'
पंजाब के मुख्यमंत्री की विशेष सहायक फिरदौस आशिक अवान ने कहा कि मुल्तान में पीडीएम रैली के आयोजकों के खिलाफ विभिन्न तरीकों से कानून का उल्लंघन करने के लिए मामला दर्ज किया गया है.
उन्होंने कहा, पीडीएम ने मुल्तान में अदालत के आदेश और कोविड-19 मानक संचालन प्रक्रिया की अवहेलना की. हम विपक्ष को लोगों की जान से खेलने नहीं दे सकते.