ETV Bharat / international

पाकिस्तान में हाफिज सईद का साला गिरफ्तार - जैश ए मोहम्मद

हाफिज सईद के साले अब्दुल रहमान मक्की को पाकिस्तान में घृणा भरे बयान और पाकिस्तान सरकार की आलोचना करने का आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पढ़ें पूरी खबर....

हाफिज सईद
author img

By

Published : May 15, 2019, 6:12 PM IST

Updated : May 15, 2019, 6:23 PM IST

लाहौर: पाकिस्तान सरकार ने मुंबई आतंकी हमले के सरगना एवं प्रतिबंधित जमात-उद-दावा के नेता हाफिज सईद के साले को गिरफ्तार किया है. सईद के साले पर घृणा भरे बयान और पाकिस्तान सरकार की आलोचना करने का आरोप है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी.

जियो न्यूज ने गृह मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से बताया कि अब्दुल रहमान मक्की जमात की राजनीतिक और अंतरराष्ट्रीय मामले देखने वाली शाखा का प्रमुख है. इसके अलावा वह इसकी चैरिटी संस्था फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन (एफआईएफ) का प्रभारी भी है. सूत्रों के मुताबिक इस प्रतिबंधित संगठन के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के तहत गिरफ्तार किया गया.

etvbharat hafiz saeed
हाफिज सईद. सौ. Getty Images

पंजाब पुलिस ने कहा कि मक्की को कानून व्यवस्था अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया. मक्की पर गुजरांवाला में कार्रवाई के खिलाफ बोलने और पाकिस्तान सरकार द्वारा वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) के दिशानिर्देशों के अनुसार कदम उठाने की आलोचना करने के लिए गिरफ्तार किया गया है.

रिपोर्ट के अनुसार, मक्की को लोक व्यवस्था रखरखाव अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है और लाहौर जेल भेज दिया गया है.

उसे अमेरिका ने 2010 में प्रतिबंधित कर दिया था और इसीलिए वह अमेरिकी कोषागार विभाग के निशाने पर था.

पाकिस्तान सरकार जमात की तरह एफआईएफ पर मार्च महीने में प्रतिबंध लगा चुका है.

etvbharat hafiz saeed
हाफिज सईद. सौ. Getty Images

पढ़ें-PAK में हाफिज सईद के जमात उद दावा और फलाह ए इंसानियत समेत 70 संस्थाओं पर प्रतिबंध

अमेरिका ने सईद को एक विशेष वैश्विक आतंकवादी के रूप में नामित किया है और अमेरिका ने 2012 में उसकी जानकारी देने पर 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर का इनाम देने का एलान किया है.

फरवरी में एफएटीएफ एक अंतरसरकारी इकाई है, जो धन शोधन और आतंकवाद को धन मुहैया कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई करती है, ने जैश-ए-मोहम्मद (JeM), लश्कर-ए-तैयबा (LeT) जैसे आतंकवादी समूहों की फंडिंग को रोकने में असफलता के लिए पाकिस्तान को 'ग्रे' सूची में बनाए रखने का फैसला किया था.

पाकिस्तान सरकार ने उग्रवाद को खत्म करने के लिए राष्ट्रीय कार्य योजना 2015 के तहत गैरकानूनी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है.

etvbharat hafiz saeed
हाफिज सईद. सौ. Getty Images

इस्लामाबाद ने मार्च में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा प्रतिबंधित संगठनों से संबंधित संपत्तियों को जब्त कर और बैंक खातों को सीज कर दिया था. इसके कुछ सप्ताहों में सरकार ने कहा कि उसने प्रतिबंधित संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 182 मदरसों पर नियंत्रण कर लिया है और लगभग 100 लोगों को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें-आतंकी को मदद करने पर PAK को सजा, ग्रे लिस्ट में बरकरार

गृह मंत्रालय ने 11 मई को आतंकवाद रोधी अधिनियम के तहत प्रतिबंधित जेयूडी, एफआईएफ और जैश-ए-मोहम्मद से संबंध रखने के कारण 11 संगठनों पर प्रतिबंध लगाया था.

पुलवामा में हुए हमले में 40 सीआरपीएफ जवानों के शहीद होने के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने इसी महीने जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया था.

जमात के बारे में कहा जाता है कि यह लश्करे-ए-तैयबा का मुखौटा संगठन है. यह संगठन मुंबई हमले का जिम्मेदार है जिसमें 166 लोगों की मौत हो गई थीं.

पढ़ें-हाफिज सईद की मदद करने वाले कश्मीरी कारोबारी का बंगला ED ने किया जब्त

अमेरिका पाकिस्तान से उसकी जमीन से संचालित होने वाले आतंकवादी संगठनों के खिलाफ स्थाई और ठोस कार्रवाई करने, उन्हें संरक्षण न देने और उन पर आर्थिक प्रतिबंध लगाने के लिए कहता रहा है.

लाहौर: पाकिस्तान सरकार ने मुंबई आतंकी हमले के सरगना एवं प्रतिबंधित जमात-उद-दावा के नेता हाफिज सईद के साले को गिरफ्तार किया है. सईद के साले पर घृणा भरे बयान और पाकिस्तान सरकार की आलोचना करने का आरोप है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी.

जियो न्यूज ने गृह मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से बताया कि अब्दुल रहमान मक्की जमात की राजनीतिक और अंतरराष्ट्रीय मामले देखने वाली शाखा का प्रमुख है. इसके अलावा वह इसकी चैरिटी संस्था फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन (एफआईएफ) का प्रभारी भी है. सूत्रों के मुताबिक इस प्रतिबंधित संगठन के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के तहत गिरफ्तार किया गया.

etvbharat hafiz saeed
हाफिज सईद. सौ. Getty Images

पंजाब पुलिस ने कहा कि मक्की को कानून व्यवस्था अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया. मक्की पर गुजरांवाला में कार्रवाई के खिलाफ बोलने और पाकिस्तान सरकार द्वारा वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) के दिशानिर्देशों के अनुसार कदम उठाने की आलोचना करने के लिए गिरफ्तार किया गया है.

रिपोर्ट के अनुसार, मक्की को लोक व्यवस्था रखरखाव अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है और लाहौर जेल भेज दिया गया है.

उसे अमेरिका ने 2010 में प्रतिबंधित कर दिया था और इसीलिए वह अमेरिकी कोषागार विभाग के निशाने पर था.

पाकिस्तान सरकार जमात की तरह एफआईएफ पर मार्च महीने में प्रतिबंध लगा चुका है.

etvbharat hafiz saeed
हाफिज सईद. सौ. Getty Images

पढ़ें-PAK में हाफिज सईद के जमात उद दावा और फलाह ए इंसानियत समेत 70 संस्थाओं पर प्रतिबंध

अमेरिका ने सईद को एक विशेष वैश्विक आतंकवादी के रूप में नामित किया है और अमेरिका ने 2012 में उसकी जानकारी देने पर 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर का इनाम देने का एलान किया है.

फरवरी में एफएटीएफ एक अंतरसरकारी इकाई है, जो धन शोधन और आतंकवाद को धन मुहैया कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई करती है, ने जैश-ए-मोहम्मद (JeM), लश्कर-ए-तैयबा (LeT) जैसे आतंकवादी समूहों की फंडिंग को रोकने में असफलता के लिए पाकिस्तान को 'ग्रे' सूची में बनाए रखने का फैसला किया था.

पाकिस्तान सरकार ने उग्रवाद को खत्म करने के लिए राष्ट्रीय कार्य योजना 2015 के तहत गैरकानूनी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है.

etvbharat hafiz saeed
हाफिज सईद. सौ. Getty Images

इस्लामाबाद ने मार्च में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा प्रतिबंधित संगठनों से संबंधित संपत्तियों को जब्त कर और बैंक खातों को सीज कर दिया था. इसके कुछ सप्ताहों में सरकार ने कहा कि उसने प्रतिबंधित संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 182 मदरसों पर नियंत्रण कर लिया है और लगभग 100 लोगों को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें-आतंकी को मदद करने पर PAK को सजा, ग्रे लिस्ट में बरकरार

गृह मंत्रालय ने 11 मई को आतंकवाद रोधी अधिनियम के तहत प्रतिबंधित जेयूडी, एफआईएफ और जैश-ए-मोहम्मद से संबंध रखने के कारण 11 संगठनों पर प्रतिबंध लगाया था.

पुलवामा में हुए हमले में 40 सीआरपीएफ जवानों के शहीद होने के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने इसी महीने जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया था.

जमात के बारे में कहा जाता है कि यह लश्करे-ए-तैयबा का मुखौटा संगठन है. यह संगठन मुंबई हमले का जिम्मेदार है जिसमें 166 लोगों की मौत हो गई थीं.

पढ़ें-हाफिज सईद की मदद करने वाले कश्मीरी कारोबारी का बंगला ED ने किया जब्त

अमेरिका पाकिस्तान से उसकी जमीन से संचालित होने वाले आतंकवादी संगठनों के खिलाफ स्थाई और ठोस कार्रवाई करने, उन्हें संरक्षण न देने और उन पर आर्थिक प्रतिबंध लगाने के लिए कहता रहा है.

ZCZC
PRI GEN INT
.LAHORE FGN21
PAK-LD SAEED
Hafiz Saeed's brother-in-law arrested in Pakistan
By M Zulqernain
(Eds: Updating with more details)
         Lahore, May 15 (PTI) Outlawed Jamaat-ud-Dawa's top leader and Mumbai attack mastermind Hafiz Saeed's brother-in-law Hafiz Abdur Rehman Makki has been arrested for hate speech and criticising the Pakistan government, police said on Wednesday.
         Makki, head of JuD's political and international affairs wing and in-charge of its charity Falah-e-Insaniat Foundation (FIF), was arrested during a government crackdown against the outlawed organisations.
         Punjab police spokesperson Nabila Ghazanfar confirmed Makki's arrest. She, however, did not explain the charges under which he was arrested.          Sources said Makki has been arrested for making a hate speech in Gujranwala city, some 80-km from Lahore.
         The sources also said his arrest should be seen in connection with the government's steps to comply with the requirement of the Financial Action Task Force (FATF).
         The US Department of the Treasury has designated Saeed as a Specially Designated Global Terrorist, and the US, since 2012, has offered a USD 10 million reward for information that brings him to justice.
         Saeed is keeping a low profile and currently living at his Lahore residence under high security. For the first time in two decades, Saeed was not allowed to enter and deliver weekly sermon at JuD headquarters in Lahore since early this March.
         The JuD and its sister organization Falah-i-Insaniat (FIF) leadership has already gone underground in the wake of the government's action against the proscribed organizations.
         In February, Paris-based international terror financing watchdog FATF decided to continue the 'Grey' listing of Pakistan for its failure to stop funding of terrorist groups such as the Jaish-e-Mohammed (JeM), the Lashkar-e-Taiba (LeT) and the JuD.
         The Pakistan government has launched a crackdown against the outlawed organisations under the National Action Plan 2015 to eliminate militancy and extremism from the country's soil.
         The Pakistan government had arrested over 100 members of banned outfits including the Jaish-e-Mohammad chief Masood Azhar's son and brother and taken control of JeM, JuD and FIF properties including seminaries and mosques across the country apparently under immense international pressure.          The government termed the action in accordance with the National Action Plan and meeting the obligations of the Financial Action Task Force.
         The Imran Khan-led government has also announced the freezing of accounts and seizure of assets linked to organisations banned by the UN Security Council.
         The government banned 11 organisations for having links with the proscribed outifts JuD, FIF and JeM on Saturday.
         After the February 14 Pulwama terror attack, in which 40 Indian security personnel were killed by a suicide bomber of the Pakistan-based JeM, prime minister Khan had said Islamabad would not spare any group involved in militancy or using Pakistani soil for any kind of terror activity against other countries.
         The FIF, like the JuD, was also banned in March by the Pakistan government.
         Recently, the government announced to take control of more than 30,000 religious seminaries.
         The JuD is believed to be the front organisation for the LeT which is responsible for carrying out the Mumbai attack that killed 166 people. It had been declared as a foreign terrorist organisation by the US in June 2014. PTI MZ/MRJ AKJ
ZH
ZH
05151703
NNNN
Last Updated : May 15, 2019, 6:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.