हेलमंड : अफगानिस्तान के दक्षिणी हेलमंड प्रांत में कार में धमाका हुआ है. इस धमाके में बच्चों समेत 23 लोगों की मौत हो गई है. दक्षिणी अफगानिस्तान के प्रांतीय गवर्नर कार्यालय ने बयान जारी कर यह जानकारी दी.
इस हमले के लिए तालिबान और अफगान सेना एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं.
तालिबान ने दावा किया कि सेना ने बाजार में मोर्टार दागे, जबकि सेना का कहना है कि कार बम और मोर्टार के गोले से तालिबानी ने नागरिकों को निशाना बनाया.
सेना का कहना है कि सोमवार को क्षेत्र में कोई सैन्य गतिविधि नहीं थी और जब बाजार में कार बम विस्फोट हुआ था तो तालिबान के दो लड़ाके भी मारे गए थे.