ETV Bharat / international

ईरान से चोरी-छिपे कच्चे तेल का आयात कर रहा है चीन !

author img

By

Published : Sep 1, 2020, 10:39 AM IST

चीन ने इस साल जनवरी से जुलाई के बीच औसत 77,000 बैरल प्रतिदिन तेल का आयात किया. यह आंकड़ा ईरान के तेल उद्योग और निर्यात पर अमेरिका द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों से पहले चीन द्वारा बताए गए आंकड़ों से नौ गुना कम था.

iranian-crude-oil-imports
ईरान से तेल आयात

बीजिंग : मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चीन ने जुलाई महीने में ईरान से प्रतिदिन 1,20,000 बैरल तेल आयात किया है. जबकि यह कहा गया था कि चीन ने जून में इस्लामिक रिपब्लिक ईरान से कच्चे तेल का आयात रोक दिया था.

रिपोर्ट में कहा गया है कि सीमा शुल्क आंकड़ों के अनुसार चीन ने ईरान से तेल आयात किए. डेटा इंटेलिजेंस कंपनी केप्लर द्वारा रेडियो फर्दा को यह आंकड़े उपलब्ध कराए गए.

केप्लर के आंकड़ों से पता चला है कि गीसल (Giessel) नाम के टैंकर पर इंडोनेशियाई तेल का लेबल लगाकर ईरानी तेल को चीन आयात किया गया.

मीडिया की जांच के बाद यह पता चला कि यह टैंकर चार तेल टैंकरों में से एक था जिस पर से कैरिबियाई द्वीप सेंट किट्स एंड नेविस ने अपना झंडा हटा लिया था. अमेरिकी प्रतिबंधों से बचने के लिए ईरान ने तेल निर्यात के लिए विभिन्न देशों के झंडों का सहारा लेकर 15 टैंकरों की हेरफेर की थी.

इस वर्ष जनवरी से जुलाई के बीच चीन द्वारा ईरान से तेल आयात का औसत 77,000 बैरल प्रतिदिन (बीपीडी) था. चीनी सीमा शुल्क के आंकड़ों के हवाले से कहा गया है कि ईरान के तेल उद्योग और निर्यात पर अमेरिका द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों से पहले चीन द्वारा बताए गए आंकड़ों से यह डेटा नौ गुना कम था.

हालांकि, आधिकारिक आंकड़ों की रिपोर्ट की तुलना में चीन को ईरान से बहुत अधिक तेल प्राप्त हो रहा है.

बीजिंग : मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चीन ने जुलाई महीने में ईरान से प्रतिदिन 1,20,000 बैरल तेल आयात किया है. जबकि यह कहा गया था कि चीन ने जून में इस्लामिक रिपब्लिक ईरान से कच्चे तेल का आयात रोक दिया था.

रिपोर्ट में कहा गया है कि सीमा शुल्क आंकड़ों के अनुसार चीन ने ईरान से तेल आयात किए. डेटा इंटेलिजेंस कंपनी केप्लर द्वारा रेडियो फर्दा को यह आंकड़े उपलब्ध कराए गए.

केप्लर के आंकड़ों से पता चला है कि गीसल (Giessel) नाम के टैंकर पर इंडोनेशियाई तेल का लेबल लगाकर ईरानी तेल को चीन आयात किया गया.

मीडिया की जांच के बाद यह पता चला कि यह टैंकर चार तेल टैंकरों में से एक था जिस पर से कैरिबियाई द्वीप सेंट किट्स एंड नेविस ने अपना झंडा हटा लिया था. अमेरिकी प्रतिबंधों से बचने के लिए ईरान ने तेल निर्यात के लिए विभिन्न देशों के झंडों का सहारा लेकर 15 टैंकरों की हेरफेर की थी.

इस वर्ष जनवरी से जुलाई के बीच चीन द्वारा ईरान से तेल आयात का औसत 77,000 बैरल प्रतिदिन (बीपीडी) था. चीनी सीमा शुल्क के आंकड़ों के हवाले से कहा गया है कि ईरान के तेल उद्योग और निर्यात पर अमेरिका द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों से पहले चीन द्वारा बताए गए आंकड़ों से यह डेटा नौ गुना कम था.

हालांकि, आधिकारिक आंकड़ों की रिपोर्ट की तुलना में चीन को ईरान से बहुत अधिक तेल प्राप्त हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.