ETV Bharat / international

ऑस्ट्रेलियाई थिंक टैंक का दावा, चीन ने शिनजियांग में बनाए 380 हिरासत शिविर - उइगर स्वायत्त क्षेत्र शिनजियांग

ऑस्ट्रेलियाई सामरिक नीति संस्थान ने उपग्रह तस्वीरों से पता लगाया है कि चीन के उइगर स्वायत्त क्षेत्र शिनजियांग में 380 से ज्यादा संदिग्ध हिरासत केंद्र हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि जुलाई 2020 तक कम से कम 61 हिरासत केंद्रों में नए निर्माण किए गए हैं या उनका विस्तार किया गया है.

australian-think-tank-finds-detention-camps-in-xinjiang-china
चीन के शिनजियांग में 380 हिरासत शिविरों का पता चला
author img

By

Published : Sep 25, 2020, 5:02 PM IST

कैनबरा : ऑस्ट्रेलिया के एक थिंक टैंक का मनना है कि चीन उइगर स्वायत्त क्षेत्र शिनजियांग में गोपनीय हिरासत केंद्रों की संख्या बढ़ा रहा है. ऑस्ट्रेलियाई सामरिक नीति संस्थान (एएसपीआई) ने उपग्रह तस्वीरों और आधिकारिक निर्माण निविदा दस्तावेजों के माध्यम से पता लगाया कि शिनजियांग में 380 से अधिक संदिग्ध हिरासत केंद्र हैं. इनमें पुनर्शिक्षण शिविर, हिरासत केंद्र और जेल शामिल हैं, इनका निर्माण हाल ही में किया गया है अथवा 2017 के बाद से इनमें विस्तार हुआ है.

यह रिपोर्ट उन सबूतों पर आधारित है कि चीन ने अस्थाई सार्वजनिक इमारतों में उइगर और अन्य मुस्लिम अल्पसंख्यकों को नजरबंद करने की नीति में बदलाव किया है और उन्हें स्थाई सामूहिक हिरासत केंद्रों में रखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें- चीन ने पोत से नौ उपग्रह कक्षा में सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किए

संस्थान के शोधकर्ता नाथन रुसर ने एक रिपोर्ट में लिखा, 'उपलब्ध साक्ष्य बताते हैं कि शिनजियांग के पुनर्शिक्षण नेटवर्क में बंद कई बंदियों को अब औपचारिक रूप से आरोपित किया जा रहा है और उन्हें उच्च सुरक्षा वाले केंद्रों में बंद किया गया है. इनमें नव-निर्मित अथवा विस्तारित जेल भी शामिल हैं, या इन्हें जबर्दस्ती मजदूरी करने के लिए कारखाना परिसरों में रखा गया है.'

एएसपीआई द्वारा एक दिन पहले जारी की गई रिपोर्ट में कहा गया है कि जुलाई, 2020 तक कम से कम 61 हिरासत केंद्रों में नए निर्माण किए गए हैं या उनका विस्तार किया गया है.

कैनबरा : ऑस्ट्रेलिया के एक थिंक टैंक का मनना है कि चीन उइगर स्वायत्त क्षेत्र शिनजियांग में गोपनीय हिरासत केंद्रों की संख्या बढ़ा रहा है. ऑस्ट्रेलियाई सामरिक नीति संस्थान (एएसपीआई) ने उपग्रह तस्वीरों और आधिकारिक निर्माण निविदा दस्तावेजों के माध्यम से पता लगाया कि शिनजियांग में 380 से अधिक संदिग्ध हिरासत केंद्र हैं. इनमें पुनर्शिक्षण शिविर, हिरासत केंद्र और जेल शामिल हैं, इनका निर्माण हाल ही में किया गया है अथवा 2017 के बाद से इनमें विस्तार हुआ है.

यह रिपोर्ट उन सबूतों पर आधारित है कि चीन ने अस्थाई सार्वजनिक इमारतों में उइगर और अन्य मुस्लिम अल्पसंख्यकों को नजरबंद करने की नीति में बदलाव किया है और उन्हें स्थाई सामूहिक हिरासत केंद्रों में रखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें- चीन ने पोत से नौ उपग्रह कक्षा में सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किए

संस्थान के शोधकर्ता नाथन रुसर ने एक रिपोर्ट में लिखा, 'उपलब्ध साक्ष्य बताते हैं कि शिनजियांग के पुनर्शिक्षण नेटवर्क में बंद कई बंदियों को अब औपचारिक रूप से आरोपित किया जा रहा है और उन्हें उच्च सुरक्षा वाले केंद्रों में बंद किया गया है. इनमें नव-निर्मित अथवा विस्तारित जेल भी शामिल हैं, या इन्हें जबर्दस्ती मजदूरी करने के लिए कारखाना परिसरों में रखा गया है.'

एएसपीआई द्वारा एक दिन पहले जारी की गई रिपोर्ट में कहा गया है कि जुलाई, 2020 तक कम से कम 61 हिरासत केंद्रों में नए निर्माण किए गए हैं या उनका विस्तार किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.