ETV Bharat / international

अफगानिस्तान : सैन्य वाहन पर हमले से 10 नागरिकों की मौत, 27 घायल - बच्चे सहित 10 लोगों की मौत

अफगानिस्तान में जलालाबाद शहर में एक विस्फोट हुआ. इसमें एक बच्चे समेत 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 27 अन्य लोग घायल हो गए. घटना उस समय हुई जब विस्फोटक बंधी एक मोटरसाइकिल अफगान सैन्य वाहन से टकरा गयी. घायल लोगों की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. पढे़ं पूरी खबर...

सैन्य वाहन के निकट विस्फोट से 10 मरे, 27 घायल
author img

By

Published : Oct 7, 2019, 9:46 PM IST

काबुल : अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत नांगरहार में सोमवार को एक बम विस्फोट में एक बच्चे सहित 10 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 27 अन्य घायल हो गए.

समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार स्थानीय अधिकारियों ने इस घटना की पुष्टि की. यह घटना उस वक्त हुई, जब विस्फोटक बंधी एक मोटरसाइकिल सैनिकों को ले जा रहे वाहन से टकरा गयी.

पढ़ेंः जापान के गश्ती पोत से टकराई उत्तर कोरिया की नौका

नांगरहार गवर्नर के प्रवक्ता अताउल्लाह खोगयानी ने बताया कि मोटरसाइकिल बम जलालाबाद शहर के पुलिस डिस्टिक्ट्र 3 में एक अफगान सैन्य वाहन से टकराया. दुर्भाग्यवश एक बालक सहित 10 नागरिकों की मौत हो गई और 27 अन्य घायल हो गये.

अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय ने कहा है कि घटना में घायल हुए कुछ लोगों की हालत नाजुक है.

काबुल : अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत नांगरहार में सोमवार को एक बम विस्फोट में एक बच्चे सहित 10 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 27 अन्य घायल हो गए.

समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार स्थानीय अधिकारियों ने इस घटना की पुष्टि की. यह घटना उस वक्त हुई, जब विस्फोटक बंधी एक मोटरसाइकिल सैनिकों को ले जा रहे वाहन से टकरा गयी.

पढ़ेंः जापान के गश्ती पोत से टकराई उत्तर कोरिया की नौका

नांगरहार गवर्नर के प्रवक्ता अताउल्लाह खोगयानी ने बताया कि मोटरसाइकिल बम जलालाबाद शहर के पुलिस डिस्टिक्ट्र 3 में एक अफगान सैन्य वाहन से टकराया. दुर्भाग्यवश एक बालक सहित 10 नागरिकों की मौत हो गई और 27 अन्य घायल हो गये.

अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय ने कहा है कि घटना में घायल हुए कुछ लोगों की हालत नाजुक है.

ZCZC
PRI GEN INT
.JALALABAD FGN35
AFGHAN-ATTACK
At least 10 killed in attack on bus in east Afghanistan: official
         Jalalabad, Oct 7 (AFP) At least 10 people were killed and 27 wounded Monday when a bomb hit a bus carrying army recruits in Jalalabad in eastern Afghanistan, an official told AFP.
         "The bomb was placed in a motorcycle. Unfortunately, 10 civilians including a child were killed and 27 were wounded in this incident," said Nangarhar governor spokesman Ataullah Khogyani. (AFP)
AMS
AMS
10071905
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.