बीजिंग : चीन में घातक कोरोना वायरस से 150 और लोगों की मौत के बाद इससे मृतक संख्या बढ़कर 2,592 हो चुकी है, जबकि पुष्टि किए गए मामलों की संख्या 77,000 से अधिक हो गई है.
इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के विशेषज्ञों ने इससे सबसे अधिक प्रभावित हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान में अस्पतालों का दौरा किया.
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना वायरस की चपेट में आए वुहान शहर ने सोमवार को एक महीने के बंद को आंशिक रूप से खत्म करने के अपने फैसले की घोषणा महज तीन घंटे में ही वापस ले ली.
देश की शीर्ष विधायिका नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) की स्थाई समिति की यहां बैठक हुई, जिसमें कोरोना वायरस के कारण एनपीसी के सालाना सत्र को स्थगित करने के मसौदा निर्णय को मंजूरी दी गई.
सरकारी मीडिया के अनुसार 13वीं एनपीसी के तीसरे सालाना सत्र की शुरुआत पांच मार्च से बीजिंग में होनी थी.
पढ़ें- एयर इंडिया ने चीन की उड़ानों के निलंबन को 30 जून तक बढ़ाया
वहीं दक्षिण कोरिया की संसद को भी कीटाणुशोधन कार्य के लिए सोमवार को बंद रखा गया क्योंकि बिल्डिंग में एक कोरोना संक्रमित मरीज के आने की जानकारी मिली थी.
नेशनल असेंबली ने इमारत को स्वच्छ करने के लिए अपने इतिहास में पहली बार पूरे संसद भवन को बंद करने का निर्णय लिया. क्योंकि यह पता चला था कि पिछले सप्ताह एक वायरस-संक्रमित रोगी ने वहां एक कार्यक्रम में भाग लिया था.
इमारत को खाली कर दिया गया है और बुधवार तक यथास्थिति रहने की उम्मीद है.