ब्रासीलिया: अमेजन के जंगलों में बीते 2 हफ्तों से आग लगी हुई है. लगातार प्रयास के बाद भी पूरी दुनिया को ऑक्सीजन देने वाले अमेजन के जंगलों में आग बुझाई न जा सकी है. दुनिया के सबसे बड़े वर्षा वनों में लगी आग से पूरे ब्राजील में धंआ-धुंआ हो रखा है.
दक्षिण अमेरिका में आने वाले ब्राजील में हर ओर तबाही का मंजर है. लोग आग से परेशान है, लेकिन स्थिति भयावह बनी हुई है. इस आग के चलते अमेजन, रोडांनिया और साओ पाओलो में धुंए के चलते अंधेरा छाया हुआ है.
इस आग के चलते ब्राजील का 2700 किमी क्षेत्र प्रभावित हुआ है. दुनिया के कोने-कोने से लोग आग की तस्वीरों को साझा कर रहे हैं. वहीं लोगों का एक हिस्सा ऐसा भी है जो मीडिया से नाराज है. उनका कहना है कि आग लगे इतने दिन बीत गए, लेकिन मीडिया ने इसे कोई अहमियत न दी.
आग की घटनाएं अमेजन के जंगलों में इन महीनों में हर साल ही लगती हैं, लेकिन इस साल ऐसी घटनाओं में इजाफा हुआ है. इससे प्रदूषण का स्तर भी बढ़ता जा रहा है.
आग की घटना सामने आने के बाद ब्राजील की नीतियों को इसके लिए जिम्मेदार बताया जा रहा है. ब्राजील के राष्ट्रपति जैर बोल्सोनारो ने इस बात से इनकार किया है कि उनकी नीतियां अमेजन जंगल में लगी भयानक आग के लिए जिम्मेदार है. उन्होंने मीडिया पर आरोप लगाया कि वह उन्हें 'कैप्टन नीरो' कहकर देश के हितों को नुकसान पहुंचा रहे हैं.
रिपोर्टों के मुताबिक, हालांकि अमेजन वर्षावन का वातावरण नम और आद्र्र रहता है, जुलाई और अगस्त के महीने में यहां मौसम सामान्यत: शुष्क रहता है और यही वह समय है, जब आग ज्यादा लगती है. कभी-कभार यह आग इंसानों के द्वारा कृषि संबंधित क्रियाकलापों की वजह से लगाई जाती है.