ETV Bharat / international

तालिबान से अफगानिस्तान के प्रमुख शहरों की रक्षा करेंगे : अशरफ गनी

देश में बढ़ती हिंसा और अमेरिकी सैनिकों की तेजी से हो रही वापसी को लेकर राष्ट्रपति अशरफ गनी ने कहा कि अफगानिस्तान के प्रमुख शहरों की रक्षा तालिबान से करेंगे.

राष्ट्रपति अशरफ गनी
राष्ट्रपति अशरफ गनी
author img

By

Published : Aug 2, 2021, 9:05 PM IST

काबुल : अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने देश में बढ़ती हुई हिंसा के लिए अमेरिकी सैनिकों की तेजी से हो रही वापसी को जिम्मेदार ठहराते हुए सोमवार को कहा कि उनकी सरकार अब तालिबान के बढ़ते हुए प्रभाव से प्रांतीय राजधानियों के अलावा प्रमुख शहरी क्षेत्रों की सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करेंगी.

गनी ने पिछले कुछ महीनों से तालिबान और अफगान सरकारी बलों के बीच जारी संघर्ष के मद्देनजर सांसदों से तालिबान के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर एकजुट होने तथा लामबंदी अभियान का समर्थन करने का आग्रह किया है.

अमेरिकी और उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के सैनिकों की वापसी के मद्देनजर गनी का यह बयान काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. गनी ने संसद को संबोधित करते हुए कहा, तालिबान के साथ शांति प्रक्रिया वार्ता से कोई लाभ नहीं हुआ बल्कि इससे अफगानिस्तान के लोगों में संदेह और संशय की स्थिति पैदा हो गई है.

इसे भी पढ़े- अफगानिस्तान : कंधार एयरपोर्ट पर दागे गए रॉकेट

अफगान राष्ट्रपति ने कहा, तालिबान शांति में विश्वास नहीं करता है. अगले छह महीनों में अभूतपूर्व बदलाव होंगे और तालिबान को पीछे धकेल दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अफगान सुरक्षाबलों को एक जिम्मेदारी सौंपी गई है और उनमें आतंकवादियों को हराने की क्षमता है.

(पीटीआई-भाषा)

काबुल : अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने देश में बढ़ती हुई हिंसा के लिए अमेरिकी सैनिकों की तेजी से हो रही वापसी को जिम्मेदार ठहराते हुए सोमवार को कहा कि उनकी सरकार अब तालिबान के बढ़ते हुए प्रभाव से प्रांतीय राजधानियों के अलावा प्रमुख शहरी क्षेत्रों की सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करेंगी.

गनी ने पिछले कुछ महीनों से तालिबान और अफगान सरकारी बलों के बीच जारी संघर्ष के मद्देनजर सांसदों से तालिबान के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर एकजुट होने तथा लामबंदी अभियान का समर्थन करने का आग्रह किया है.

अमेरिकी और उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के सैनिकों की वापसी के मद्देनजर गनी का यह बयान काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. गनी ने संसद को संबोधित करते हुए कहा, तालिबान के साथ शांति प्रक्रिया वार्ता से कोई लाभ नहीं हुआ बल्कि इससे अफगानिस्तान के लोगों में संदेह और संशय की स्थिति पैदा हो गई है.

इसे भी पढ़े- अफगानिस्तान : कंधार एयरपोर्ट पर दागे गए रॉकेट

अफगान राष्ट्रपति ने कहा, तालिबान शांति में विश्वास नहीं करता है. अगले छह महीनों में अभूतपूर्व बदलाव होंगे और तालिबान को पीछे धकेल दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अफगान सुरक्षाबलों को एक जिम्मेदारी सौंपी गई है और उनमें आतंकवादियों को हराने की क्षमता है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.