ETV Bharat / international

तालिबान ने अफगान सरकार के मुखर आलोचक प्रोफेसर को किया गिरफ्तार - Faizuallah Jalal

तालिबान ने अफगानिस्तान शासन की आलोचना करने के आरोप में लोकप्रिय प्रोफेसर फजीउल्ला जलाल (Taliban arrest popular Afghan professor) को गिरफ्तार कर लिया है. जलाल पर सोशल मीडिया पर टिप्पणी कर लोगों को सरकार के खिलाफ भड़काने का आरोप लगाया गया है.

Afghan professor arrested
अफगान सरकार के मुखर आलोचक प्रोफेसर
author img

By

Published : Jan 9, 2022, 5:56 PM IST

काबुल : तालिबान ने अफगानिस्तान के मौजूदा शासन समेत विभिन्न सरकारों के मुखर आलोचक व एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय के प्रोफेसर फजीउल्ला जलाल (Taliban arrest popular Afghan professor) को गिरफ्तार कर लिया है. समूह के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने रविवार को यह जानकारी दी. मुजाहिद ने ट्वीट किया कि फजीउल्ला जलाल को तालिबान की खुफिया इकाई ने हिरासत में रखा है. समूह ने प्रोफेसर पर सोशल मीडिया पर बेतुकी टिप्पणियां करने का आरोप लगाया है, जिनसे लोगों को सरकार के खिलाफ भड़काया जा रहा है.

रविवार तड़के प्रोफेसर फजीउल्ला जलाल की बेटी हसीना जलाल ने ट्वीट कर अपने पिता को रिहा करने की गुहार लगाई. उन्होंने ट्वीट किया, 'मैं इस परेशान करने वाली खबर की पुष्टि कर रही हूं. मैंने अपने पिता फजीउल्ला जलाल को तत्काल रिहा करने की गुहार लगाई है.' बता दें, तालिबान ने 20 साल तक चले युद्ध के बाद 31 अगस्त को अमेरिकी सेना की वापसी से पहले अफगानिस्तान की सत्ता पर नियंत्रण कर लिया था.

(पीटीआई-भाषा)

काबुल : तालिबान ने अफगानिस्तान के मौजूदा शासन समेत विभिन्न सरकारों के मुखर आलोचक व एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय के प्रोफेसर फजीउल्ला जलाल (Taliban arrest popular Afghan professor) को गिरफ्तार कर लिया है. समूह के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने रविवार को यह जानकारी दी. मुजाहिद ने ट्वीट किया कि फजीउल्ला जलाल को तालिबान की खुफिया इकाई ने हिरासत में रखा है. समूह ने प्रोफेसर पर सोशल मीडिया पर बेतुकी टिप्पणियां करने का आरोप लगाया है, जिनसे लोगों को सरकार के खिलाफ भड़काया जा रहा है.

रविवार तड़के प्रोफेसर फजीउल्ला जलाल की बेटी हसीना जलाल ने ट्वीट कर अपने पिता को रिहा करने की गुहार लगाई. उन्होंने ट्वीट किया, 'मैं इस परेशान करने वाली खबर की पुष्टि कर रही हूं. मैंने अपने पिता फजीउल्ला जलाल को तत्काल रिहा करने की गुहार लगाई है.' बता दें, तालिबान ने 20 साल तक चले युद्ध के बाद 31 अगस्त को अमेरिकी सेना की वापसी से पहले अफगानिस्तान की सत्ता पर नियंत्रण कर लिया था.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.