काबुल : अफगानिस्तान के उत्तरी हिस्से में अफगान सेना के हवाई हमले में 24 लोग मारे गए और छह अन्य घायल हुए हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने रविवार को बताया कि शनिवार को उत्तरी कुंदुज प्रांत के सैयद रमजान गांव पर दो हवाई हमले किए गए, जिनमें मारे गए लोग आम आदमी हैं. यह गांव इस प्रांत के खनबाद नामक जिले में है और इस जिले पर तालिबान का नियंत्रण है.
हालांकि, अफगान रक्षा मंत्रालय ने कहा कि हवाई हमले में 30 तालिबान लड़ाके मारे गए. उसने यह भी कहा कि इस बात की जांच की जा रही है कि मारे गए लोगों में आम आदमी तो नहीं हैं.
यह हवाई हमले ऐसे वक्त किए गए हैं, जब तालिबान और सरकार के वार्ताकार अफगानिस्तान के भविष्य पर और युद्ध एवं संघर्ष समाप्ति पर चर्चा करने के लिए कतर में पहली बार बैठक कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- दो करोड़ लड़कियां शायद ही कभी स्कूल लौट पाएं : मलाला
ग्रामीणों के अनुसार, पहला हमला एक तालिबान लड़ाके के घर में हुआ और धमाके से आग लगने पर उससे सटा एक अन्य मकान भी उसकी जद में आ गया. ऐसे में दूसरे मकान में एक परिवार फंस गया. चश्मदीद ने बताया कि किसान एवं ग्रामीण आग बुझाने में जुटे हुए थे, तभी दूसरा हमला हो गया और उसमें भी कई लोग मारे गए.
तालिबान प्रवक्ता जबीबुल्लाह मुजाहिद ने हवाई हमले की निंदा की है. मुजाहिद ने कहा कि तालिबान का इलाके में उस वक्त कोई अभियान नहीं चल रहा था.