ETV Bharat / international

मॉस्कोः सोमालिया के राजधानी मागदीशु में बम धमाका, 6 लोगों की मौत

सोमालिया की राजधानी मोगादीशु में एक आत्मघाती हमलावर ने एक पुलिस स्टेशन को निशाना बनाया, जिसमें दो कानून प्रवर्तन अधिकारियों समेत छह लोगों की मौत हो गई.

6 killed in explosion at police station in Somalia's Mogadishu
सोमालिया के राजधानी मागदीशु में बम धमाका, 6 लोगों की मौत
author img

By

Published : May 10, 2021, 10:34 AM IST

मॉस्को (रूस): सोमालिया (Somalia) की राजधानी मोगादीशु (Mogadishu) में एक आत्मघाती हमलावर ने एक पुलिस स्टेशन को निशाना बनाया, जिसमें दो कानून प्रवर्तन अधिकारियों सहित छह लोगों की मौत हो गई. देश के सूचना, संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय (Ministry of Information, Culture and Tourism) ने इस बात की पुष्टि की है.

सूचना मंत्रालय ने ट्वीट किया कि सोमाली पीएम ने मोगादीशु के वाबेरी जिले (Waberi district) के पुलिस स्टेशन पर किए गए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की निंदा की है, जिसमें दो पुलिस अधिकारियों सहित छह लोगों के मौत का दावा किया गया है. पीएम ने सोमालिया में मारे गए लोगों के परिवार के प्रति अपनी संवेदना भी प्रकट की है.

पढ़ेंः देश के इन राज्यों में लगा संपूर्ण लॉकडाउन, लगीं ये पाबंदियां

सोमाली नेशनल टेलीविज़न (SNTV) के अनुसार, मोगादिशु के वाबेरी पुलिस स्टेशन में रविवार शाम को विस्फोट तब हुआ, जब एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरे एक वाहन को स्टेशन के सामने ला कर खड़ा कर दिया.

एसएनटीवी ने कहा कि वाबेरी के पुलिस प्रमुख अहमद बशाने (Ahmed Bashane) और वलियाओ एडे (Waliyow Adde) पुलिस डिवीजन के उप कमांडर (Deputy Commander) आब्दी बासिद (Abdi Basid) विस्फोट में मारे गए छह लोगों में शामिल हैं.

सोमालिया के प्रधानमंत्री मोहम्मद हुसैन रोब्ले ने ट्विटर पर कहा कि मैं वाबेरी जिला पुलिस स्टेशन पर हुए आतंकवादी हमले की निंदा करता हूं. वहीं स्थानीय मीडिया रिपोर्टों से पता चलता है कि विस्फोट में नागरिक समेत कई लोग घायल हुए थे.

मॉस्को (रूस): सोमालिया (Somalia) की राजधानी मोगादीशु (Mogadishu) में एक आत्मघाती हमलावर ने एक पुलिस स्टेशन को निशाना बनाया, जिसमें दो कानून प्रवर्तन अधिकारियों सहित छह लोगों की मौत हो गई. देश के सूचना, संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय (Ministry of Information, Culture and Tourism) ने इस बात की पुष्टि की है.

सूचना मंत्रालय ने ट्वीट किया कि सोमाली पीएम ने मोगादीशु के वाबेरी जिले (Waberi district) के पुलिस स्टेशन पर किए गए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की निंदा की है, जिसमें दो पुलिस अधिकारियों सहित छह लोगों के मौत का दावा किया गया है. पीएम ने सोमालिया में मारे गए लोगों के परिवार के प्रति अपनी संवेदना भी प्रकट की है.

पढ़ेंः देश के इन राज्यों में लगा संपूर्ण लॉकडाउन, लगीं ये पाबंदियां

सोमाली नेशनल टेलीविज़न (SNTV) के अनुसार, मोगादिशु के वाबेरी पुलिस स्टेशन में रविवार शाम को विस्फोट तब हुआ, जब एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरे एक वाहन को स्टेशन के सामने ला कर खड़ा कर दिया.

एसएनटीवी ने कहा कि वाबेरी के पुलिस प्रमुख अहमद बशाने (Ahmed Bashane) और वलियाओ एडे (Waliyow Adde) पुलिस डिवीजन के उप कमांडर (Deputy Commander) आब्दी बासिद (Abdi Basid) विस्फोट में मारे गए छह लोगों में शामिल हैं.

सोमालिया के प्रधानमंत्री मोहम्मद हुसैन रोब्ले ने ट्विटर पर कहा कि मैं वाबेरी जिला पुलिस स्टेशन पर हुए आतंकवादी हमले की निंदा करता हूं. वहीं स्थानीय मीडिया रिपोर्टों से पता चलता है कि विस्फोट में नागरिक समेत कई लोग घायल हुए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.