इस्लामाबादः पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में पुलिस की एक गाड़ी को निशाना बनाकर किये गये विस्फोट में दो पुलिसकर्मियों सहित पांच लोगों की मौत हो गयी, और 38 अन्य घायल हो गये.
क्वेटा के पुलिस उप महानिरीक्षक अब्दुल रज्जाक चीमा ने बताया कि यह विस्फोट नगर पुलिस थाना अंतर्गत बाचा खान चौक के पास खड़े पुलिस के वाहन के निकट हुआ.
डीआईजी ने संवाददाताओं को बताया कि ऐसा लगता है कि विस्फोट का निशाना इलाके के थाना प्रभारी थे. इस विस्फोट में वह घायल हो गए, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी शफत जैसे ही अपने वाहन से उतरे वैसे ही विस्फोट हो गया.
पढे़ेंः PAK में भारी बारिश का कहर, 10 लोगों की मौत
थाना प्रभारी की हालत गंभीर बताई गई है. अब तक किसी ने भी इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
घायलों और शवों को सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां अधिकारियों ने मरने वालों की संख्या की पुष्टि की है.