ETV Bharat / international

इराकी सेना ने आईएस के 42 आतंकवादियों को मार गिराया - नीनवे प्रांत में एक ऑपरेशन

इराकी सेना ने एक ऑपरेशन के दौरान आईएस के 42 आतंकियों को मार गिराया है. बलों के कमांडर-इन-चीफ के प्रवक्ता याहिया रसूल ने कहा कि सीटीएस बल लगातार दो दिनों से क्षेत्र में आईएस आतंकवादियों के साथ संघर्ष कर रहा था.

आतंकवादियों को मार गिराया
आतंकवादियों को मार गिराया
author img

By

Published : Dec 14, 2020, 12:42 PM IST

बगदाद : इराकी काउंटर-टेररिज्म सर्विस (सीटीएस) ने नीनवे प्रांत में एक ऑपरेशन के दौरान इस्लामिक स्टेट (आईएस) के 42 आतंकवादियों को मार गिराया. इसकी पुष्टि देश की सेना ने की है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रविवार को इराकी सेना के हवाले से बताया कि खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए इराकी और अंतरराष्ट्रीय गठबंधन विमानों द्वारा समर्थित सीटीएस बल ने आईएस के पुराने गढ़ मोसुल की प्रांतीय राजधानी के दक्षिण में अइन अल-जहश क्षेत्र में बमबारी की.

इराकी बलों के कमांडर-इन-चीफ के प्रवक्ता याहिया रसूल ने बयान में कहा कि सीटीएस बल लगातार दो दिनों से क्षेत्र में आईएस आतंकवादियों के साथ संघर्ष कर रहा था.

पढ़ें- पाकिस्तान : रावलपिंडी के व्यस्त बाजार में विस्फोट, 25 लोग घायल

उन्होंने आगे कहा कि सैनिकों ने आईएस के आतंकवादियों को सुरंगों और गुफाओं में अपने ठिकानों से बाहर आने के लिए मजबूर किया. सीटीएस सैनिकों ने कई ठिकानों पर हाथों से भी ग्रैनेड फेंके.

रसूल के अनुसार, ऑपरेशन में 42 आईएस आतंकवादी मारे गए, जिसमें उनके पांच स्थानीय नेता भी शामिल थे. उनके ठिकानों से कई हथियार और गोला बारूद भी जब्त किए गए हैं.

बगदाद : इराकी काउंटर-टेररिज्म सर्विस (सीटीएस) ने नीनवे प्रांत में एक ऑपरेशन के दौरान इस्लामिक स्टेट (आईएस) के 42 आतंकवादियों को मार गिराया. इसकी पुष्टि देश की सेना ने की है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रविवार को इराकी सेना के हवाले से बताया कि खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए इराकी और अंतरराष्ट्रीय गठबंधन विमानों द्वारा समर्थित सीटीएस बल ने आईएस के पुराने गढ़ मोसुल की प्रांतीय राजधानी के दक्षिण में अइन अल-जहश क्षेत्र में बमबारी की.

इराकी बलों के कमांडर-इन-चीफ के प्रवक्ता याहिया रसूल ने बयान में कहा कि सीटीएस बल लगातार दो दिनों से क्षेत्र में आईएस आतंकवादियों के साथ संघर्ष कर रहा था.

पढ़ें- पाकिस्तान : रावलपिंडी के व्यस्त बाजार में विस्फोट, 25 लोग घायल

उन्होंने आगे कहा कि सैनिकों ने आईएस के आतंकवादियों को सुरंगों और गुफाओं में अपने ठिकानों से बाहर आने के लिए मजबूर किया. सीटीएस सैनिकों ने कई ठिकानों पर हाथों से भी ग्रैनेड फेंके.

रसूल के अनुसार, ऑपरेशन में 42 आईएस आतंकवादी मारे गए, जिसमें उनके पांच स्थानीय नेता भी शामिल थे. उनके ठिकानों से कई हथियार और गोला बारूद भी जब्त किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.