ETV Bharat / international

चीन में स्वीमिंग पूल में क्लोरीन लीक,38 लोग बीमार - 38 fell sick in Beijing

चीन में स्विमिंग पूल में क्लोरीन लीक होने से 38 लोगों बीमार हो गए. क्लोरीन लीक में शामिल संदिग्धों को पुलिस हिरासत में ले लिया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर
author img

By

Published : Aug 3, 2019, 10:32 AM IST

बीजिंगः चीन में एक स्वीमिंग पुल में स्वीमिंग करने गए 38 लोग बीमार हो गए. स्वीमिंग पूल में क्लोरीन का रिसाव था जिसकी वजह से लोग बीमार पड़ गए हैं. आधिकारिक मीडिया ने शनिवार को खबर दी कि यह स्विमिंग पूल परीक्षण के लिए खोला गया था.
सरकारी अखबार चाइना डेली ने खबर दी कि फंगशान जिले के पूल ‘रुइलाई’ में यह वाकया हुआ.
खबर में बताया गया कि इससे प्रभावित हुए कुल 38 लोगों को उल्टी और बेचैनी की शिकायत होने के बाद पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया. इनमें से 23 को बाद में अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
क्लोरीन लीक में शामिल संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

पढ़ेंः चीन: हांग कांग में दो बसों में टक्कर,74 घायल
खबर में कहा गया कि फांगशान के अधिकारियों ने कहा है कि उन्होंने घटना की जांच के लिए एक टीम गठित की है.

बीजिंगः चीन में एक स्वीमिंग पुल में स्वीमिंग करने गए 38 लोग बीमार हो गए. स्वीमिंग पूल में क्लोरीन का रिसाव था जिसकी वजह से लोग बीमार पड़ गए हैं. आधिकारिक मीडिया ने शनिवार को खबर दी कि यह स्विमिंग पूल परीक्षण के लिए खोला गया था.
सरकारी अखबार चाइना डेली ने खबर दी कि फंगशान जिले के पूल ‘रुइलाई’ में यह वाकया हुआ.
खबर में बताया गया कि इससे प्रभावित हुए कुल 38 लोगों को उल्टी और बेचैनी की शिकायत होने के बाद पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया. इनमें से 23 को बाद में अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
क्लोरीन लीक में शामिल संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

पढ़ेंः चीन: हांग कांग में दो बसों में टक्कर,74 घायल
खबर में कहा गया कि फांगशान के अधिकारियों ने कहा है कि उन्होंने घटना की जांच के लिए एक टीम गठित की है.

Intro:Body:

 Print



पीटीआई-भाषा संवाददाता 9:33 HRS IST




             
  • स्विमिंग पूल में क्लोरीन लीक होने के बाद चीन में 38 बीमार



बीजिंग, तीन अगस्त (भाषा) बीजिंग के एक स्विमिंग पूल में संदिग्ध रुप से क्लोरीन लीक होने के चलते 38 लोग बीमार पड़ गए हैं। आधिकारिक मीडिया ने शनिवार को खबर दी कि यह स्विमिंग पूल परीक्षण के लिए खोला गया था।



सरकारी अखबार चाइना डेली ने खबर दी कि फंगशान जिले के पूल ‘रुइलाई’ में यह वाकया हुआ। 



खबर में बताया गया कि इससे प्रभावित हुए कुल 38 लोगों को उल्टी और बेचैनी की शिकायत होने के बाद पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। इनमें से 23 को बाद में अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।



क्लोरीन लीक में शामिल संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।



खबर में कहा गया कि फांगशान के अधिकारियों ने कहा है कि उन्होंने घटना की जांच के लिए एक टीम गठित की है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.