ETV Bharat / international

पाकिस्तान में भारी बारिश और भूस्खलन से 28 लोगों की मौत

author img

By

Published : Aug 11, 2019, 9:51 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 4:56 PM IST

पाकिस्तान में मानसूनी बारिश के बाद अचानक बाढ़ आ गई. इसके अलावा देश के कई हिस्सों में भूस्खलन की भी घटना सामने आई. इन हादसों में करीब 28 लोगों की मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर...

पाकिस्तान में बाढ़ (सांकेतिक चित्र)

इस्लामाबाद/कराची: पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में मानसूनी बारिश के बाद अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन की घटना में महिलाओं और बच्चों सहित 28 लोगों की मौत हुई है.

प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (पीडीएमए) के प्रवक्ता ने बताया कि खैबर पख्तूनख्वा के विभिन्न इलाकों में अचानक आई बाढ़, भूस्खलन और बारिश संबंधी घटनाओं में कम से कम 12 लोगों की मौत हुई है, जबकि 22 अन्य घायल हुए हैं.

उन्होंने बताया कि बाजौर और स्वात जिलों में तीन-तीन मौतें हुईं. एक-एक व्यक्ति की मौत निचला दीर, बुनेर, मालाकंद, शांग्ला, औरकजई और तोडघर जिलों में हुई. इनमें दो महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं.

पढ़ें- देश के चार राज्यों में बाढ़ से गंभीर हालात, गृह मंत्री अमित शाह करेंगे हवाई सर्वे

अधिकारियों ने बताया कि चित्राल जिले में लवारी सुरंग का काम कर रहे चीनी इंजीनियरों की कॉलोनी अचानक आई बाढ़ में जलमग्न हो गई. हालांकि, इंजीनियरों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है.

वहीं, कोहिस्तान जिले में कम से कम छह लोगों की मौत सिंधु नदी में वाहन गिरने से हो गई. ये सभी गिलगित से निचला दीर जिला जा रहे थे. हादसा जांचल इलाके में हुआ.

एक अधिकारी ने कहा कि कराची में शनिवार रात से जारी मूसलाधार बारिश में दस लोगों की मौत हुई है और काफी नुकसान भी हुआ.

पाकिस्तान के मौसम विभाग के अनुसार कराची में अब तक 150 मिमी बारिश दर्ज की गई है और रविवार रात को भी और अधिक बारिश होने की संभावना है.

इस्लामाबाद/कराची: पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में मानसूनी बारिश के बाद अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन की घटना में महिलाओं और बच्चों सहित 28 लोगों की मौत हुई है.

प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (पीडीएमए) के प्रवक्ता ने बताया कि खैबर पख्तूनख्वा के विभिन्न इलाकों में अचानक आई बाढ़, भूस्खलन और बारिश संबंधी घटनाओं में कम से कम 12 लोगों की मौत हुई है, जबकि 22 अन्य घायल हुए हैं.

उन्होंने बताया कि बाजौर और स्वात जिलों में तीन-तीन मौतें हुईं. एक-एक व्यक्ति की मौत निचला दीर, बुनेर, मालाकंद, शांग्ला, औरकजई और तोडघर जिलों में हुई. इनमें दो महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं.

पढ़ें- देश के चार राज्यों में बाढ़ से गंभीर हालात, गृह मंत्री अमित शाह करेंगे हवाई सर्वे

अधिकारियों ने बताया कि चित्राल जिले में लवारी सुरंग का काम कर रहे चीनी इंजीनियरों की कॉलोनी अचानक आई बाढ़ में जलमग्न हो गई. हालांकि, इंजीनियरों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है.

वहीं, कोहिस्तान जिले में कम से कम छह लोगों की मौत सिंधु नदी में वाहन गिरने से हो गई. ये सभी गिलगित से निचला दीर जिला जा रहे थे. हादसा जांचल इलाके में हुआ.

एक अधिकारी ने कहा कि कराची में शनिवार रात से जारी मूसलाधार बारिश में दस लोगों की मौत हुई है और काफी नुकसान भी हुआ.

पाकिस्तान के मौसम विभाग के अनुसार कराची में अब तक 150 मिमी बारिश दर्ज की गई है और रविवार रात को भी और अधिक बारिश होने की संभावना है.

ZCZC
PRI ESPL INT
.PESHAWAR FES20
PAK-RAINS
15 killed in rain-related incidents in Pakistan
         Peshawar, Aug 11 (PTI) Flash floods and landslides triggered by the monsoon rains have killed at least 15 people in northwest Pakistan, an official said on Sunday.
         Nine people were killed and over twenty others injured in different parts of Khyber Pakhtunkhwa due to flash floods, landslides and rain-related accidents, said a spokesman for the provincial disaster management authority.
         In Chitral district, the colony setup for Chinese engineers working on Lawari tunnel was also inundated by flash floods, the official said.
         However, the engineers were evacuated to safer places.
         At least six people were killed when their vehicle fell in the Indus river in Kohistan district.
         The passengers were travelling from Gilgit to lower dir district for Eid vacations when they met the accident took place at Janchal area.
         Rains and snowfall often cause landslides and flash floods in northern Pakistan where millions live in mountainous areas.
         Last month, at least 28 people were killed in heavy rains and flash floods that wreaked havoc in the Neelum Valley in Pakistan-occupied Kashmir. PTI AYZ
MRJ
08111326
NNNN
Last Updated : Sep 26, 2019, 4:56 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.