ETV Bharat / international

संयुक्त राष्ट्र महासभा : सालाना बैठक में शीर्ष नेताओं की भागीदारी की उम्मीद कम - leaders will not attend UNGA

न्यूयॉर्क में सितंबर में प्रस्तावित संयुक्त राष्ट्र महासभा की सालाना बैठक में हिस्सा लेने के लिए दुनियाभर के नेताओं के जुटने की संभावना नहीं है. कोविड-19 महामारी की वजह पहली बार ऐसा हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

leaders will not attend UNGA
संयुक्त राष्ट्र महासभा
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 5:04 PM IST

Updated : Jun 9, 2020, 5:41 PM IST

न्यूयॉर्क : संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष तिजानी मोहम्मद बांदी ने सोमवार को कहा कि सितंबर में न्यूयॉर्क में प्रस्तावित संयुक्त राष्ट्र महासभा की सालाना बैठक में हिस्सा लेने के लिए दुनिया भर के नेताओं के जमा होने की संभावना नहीं है. संयुक्त राष्ट्र के 75 साल के इतिहास में पहली बार कोविड-19 महामारी की वजह से ऐसा हो रहा है.

संयुक्त राष्ट्र से जुड़ी खबरें देने वाली 'एसडीजी नॉलेज हब वेबसाइट' के अनुसार संयुक्त राष्ट्र महासभा की 75वीं बैठक 15 सितंबर से शुरू होने की संभावना है. वहीं उच्चस्तरीय आम बहस का पहला दिन 22 सितंबर हो सकता है.

तिजानी मोहम्मद ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन मे कहा, 'दुनियाभर के नेता व्यक्तिगत रूप से न्यूयार्क नहीं आ सकते. एक राष्ट्रपति अकेले यात्रा नहीं करते, इसलिए हमें यहां राष्ट्रपतियों को देखने की उम्मीद नहीं है.'

उन्होंने कहा कि उनका कार्यालय संयुक्त राष्ट्र सदस्य देशों के साथ आम बहस को सुनिश्चित करने के लिए तंत्र बनाने में जुटा हुआ है, जहां नेता कोरोना वायरस के मद्देनजर लागू प्रतिबंध के बीच राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय प्राथमिकताओं पर अपनी बात रख सकेंगे.

तिजानी ने कहा कि आम बहस की तारीख में बदलाव नहीं किया जाएगा और यह तय तारीख पर ही आयोजित होगी, लेकिन पिछले 74 वर्षों से जैसा होता रहा था, वह इस बार संभव नहीं है.

उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सचिवालय, सदस्य देश, उनका कार्यालय और अन्य पक्षकार आम बहस की संभावनाओं पर विमर्श कर रहे हैं और आने वाले दो सप्ताह में स्थिति कुछ स्पष्ट होगी.

महामारी की वजह से व्यक्तिगत बैठक असंभव प्रतीत हो रही है, लेकिन ऐसी संभावना है कि महासभा हॉल में 'सौ या कुछ' लोगों को उच्चस्तरीय चर्चा वाले सप्ताह में मौजूद रहने की मंजूरी दी जाए, लेकिन पहले की तरह सभी लोग न्यूयॉर्क नहीं आ रहे हैं और न ही महासभा में आ रहे हैं.

पढ़ें- अमेरिका : शांतिपूर्ण प्रदर्शन के बाद न्यूयॉर्क सिटी में कर्फ्यू हटाया गया

पिछले महीने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने एक पत्र लिखकर बांदी को सलाह दी थी कि वह 'अलग प्रारूप' में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक आयोजित करें, जैसे कि विश्व के नेताओं के संदेश पहले से ही रिकॉर्ड कर लिए जाएं.

न्यूयॉर्क : संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष तिजानी मोहम्मद बांदी ने सोमवार को कहा कि सितंबर में न्यूयॉर्क में प्रस्तावित संयुक्त राष्ट्र महासभा की सालाना बैठक में हिस्सा लेने के लिए दुनिया भर के नेताओं के जमा होने की संभावना नहीं है. संयुक्त राष्ट्र के 75 साल के इतिहास में पहली बार कोविड-19 महामारी की वजह से ऐसा हो रहा है.

संयुक्त राष्ट्र से जुड़ी खबरें देने वाली 'एसडीजी नॉलेज हब वेबसाइट' के अनुसार संयुक्त राष्ट्र महासभा की 75वीं बैठक 15 सितंबर से शुरू होने की संभावना है. वहीं उच्चस्तरीय आम बहस का पहला दिन 22 सितंबर हो सकता है.

तिजानी मोहम्मद ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन मे कहा, 'दुनियाभर के नेता व्यक्तिगत रूप से न्यूयार्क नहीं आ सकते. एक राष्ट्रपति अकेले यात्रा नहीं करते, इसलिए हमें यहां राष्ट्रपतियों को देखने की उम्मीद नहीं है.'

उन्होंने कहा कि उनका कार्यालय संयुक्त राष्ट्र सदस्य देशों के साथ आम बहस को सुनिश्चित करने के लिए तंत्र बनाने में जुटा हुआ है, जहां नेता कोरोना वायरस के मद्देनजर लागू प्रतिबंध के बीच राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय प्राथमिकताओं पर अपनी बात रख सकेंगे.

तिजानी ने कहा कि आम बहस की तारीख में बदलाव नहीं किया जाएगा और यह तय तारीख पर ही आयोजित होगी, लेकिन पिछले 74 वर्षों से जैसा होता रहा था, वह इस बार संभव नहीं है.

उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सचिवालय, सदस्य देश, उनका कार्यालय और अन्य पक्षकार आम बहस की संभावनाओं पर विमर्श कर रहे हैं और आने वाले दो सप्ताह में स्थिति कुछ स्पष्ट होगी.

महामारी की वजह से व्यक्तिगत बैठक असंभव प्रतीत हो रही है, लेकिन ऐसी संभावना है कि महासभा हॉल में 'सौ या कुछ' लोगों को उच्चस्तरीय चर्चा वाले सप्ताह में मौजूद रहने की मंजूरी दी जाए, लेकिन पहले की तरह सभी लोग न्यूयॉर्क नहीं आ रहे हैं और न ही महासभा में आ रहे हैं.

पढ़ें- अमेरिका : शांतिपूर्ण प्रदर्शन के बाद न्यूयॉर्क सिटी में कर्फ्यू हटाया गया

पिछले महीने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने एक पत्र लिखकर बांदी को सलाह दी थी कि वह 'अलग प्रारूप' में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक आयोजित करें, जैसे कि विश्व के नेताओं के संदेश पहले से ही रिकॉर्ड कर लिए जाएं.

Last Updated : Jun 9, 2020, 5:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.