वॉशिंगटन : अमेरिकी कांग्रेस के निम्न सदन हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी ने कहा कि अगर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तीन नवंबर को होने वाले चुनाव में दोबारा जीत दर्ज करते हैं तो डेमोक्रेट पार्टी नतीजों को स्वीकार करेगी, लेकिन जब भी जरूरी होगा उनके कदमों के खिलाफ आवाज बुलंद करेगी.
उल्लेखनीय है कि अगामी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी ट्रंप और उपराष्ट्रपति माइक पेंस का मुकाबला डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन और उप राष्ट्रपति प्रत्याशी कमला हैरिस से है.
पढ़ें: महिलाओं को उनके वजन को लेकर नीचा दिखाते हैं ट्रंप : पेलोसी
ट्रंप की तुलना रोम के शासक नीरो से
पेलोसी ने रविवार को ट्रंप की तुलना रोम के शासक नीरो से की. उन्होंने कहा कि 'यह प्राचीन रोम की तरह है, ट्रंप बंसी बजा रहे हैं जब रोम जल रहा है अमेरिका जल रहा है.'