लॉस एंजेलिसः अमेरिकी वन सेवा के मुताबिक इस साल कैलिफोर्निया में 20 लाख एकड़ में फैले जंगल में आग लग गई है.अमेरिकी वन सेवा ने इसके साथ ही सोमवार को कैलिफोर्निया राज्य के दक्षिण में स्थित आठ राष्ट्रीय वनों को बंद करने की घोषणा की.
आमतौर पर शुष्क गर्मी के कैलिफोर्निया में जंगल में आग लगने का खतरा सबसे अधिक होता है. राज्य के इतिहास में जंगल में आग लगने की तीन बड़ी घटनाओं में दो सैन फ्रांसिस्को खाड़ी इलाके में लगी जंगल की आग है जो जल रहा है. इन आग पर काबू पाने के लिए 14 हजार दमकलकर्मी संघर्ष कर रहे हैं और दर्जनों कैलिफोर्निया के आसपास हैं.
पढ़ें : कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग, बुझाने का प्रयास जारी
क्षेत्रीय वनसरंक्षक रैंडी मूर ने कहा पूरे कैलिफोर्निया में जंगल में लगी आग खतरनाक है और इसे गंभीरता से लेना चाहिए. उन्होंने कहा मौजूदा आग बहुत ही जटिल है एवं अन्य इलाकों में भी आग लगने की आशंका है. मौसम खराब हो रहा है और हमारे पास आग पर काबू पाने के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं है. उल्लेखनीय है कि इससे पहले 2018 में 19.6 लाख एकड़ में फैले जंगल आग की वजह से तबाह हो गए थे.