ETV Bharat / international

डब्लूएचओ का देशों से आग्रह, जागें और कोरोना को नियंत्रित करें - world health organization

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से तबाही मची हुई है. इस वायरस से सबसे अधिक अमेरिका प्रभावित है. इसी बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना से प्रभावित देशों को आगाह किया है कि वे जागें और वायरस के प्रसार को 'नियंत्रित' करने के लिए काम करें. पढ़ें पूरी खबर...

WHO urges countries
विश्व स्वास्थ्य संगठन
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 4:13 PM IST

जिनेवा : विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित देशों से आग्रह किया है कि वे जागें और वायरस के प्रसार को 'नियंत्रित' करने के लिए काम करें.

डब्ल्यूएचओ के इमरजेंसी डायरेक्टर माइकल रयान ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, 'लोगों को जागने की जरूरत है. डेटा झूठ नहीं बोल रहे हैं. जमीनी हालात झूठे नहीं हैं.'

डब्ल्यूएचओ के अधिकारी ने आगे कहा कि बहुत से देश कोरोना संक्रमण के आंकड़ों की अनदेखी कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'ऐसे कई अच्छे आर्थिक कारण हैं कि देशों को अपनी अर्थव्यवस्थाओं को वापस ऑनलाइन लाने की जरूरत है. यह समझें कि आप समस्या की अनदेखी नहीं कर सकते. यह समस्या जादू से दूर नहीं होगी.'

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, शनिवार की सुबह वैश्विक स्तर पर कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 1,10,47,217 थी, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,24,614 हो चुकी है.

अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित देश है. यहां दुनिया में सबसे अधिक 27,93,425 मामले और 1,29,432 मौतें दर्ज हुई हैं.

यह भी पढ़ें- यूएस नेवी के विमानवाहक युद्धपोतों का दक्षिण चीन समुद्र में अभ्‍यास

शुक्रवार को अमेरिका में अब तक एक दिन में सर्वाधिक 57 हजार से अधिक मामले सामने आए. अमेरिका के 50 राज्यों में से 40 में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.

जिनेवा : विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित देशों से आग्रह किया है कि वे जागें और वायरस के प्रसार को 'नियंत्रित' करने के लिए काम करें.

डब्ल्यूएचओ के इमरजेंसी डायरेक्टर माइकल रयान ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, 'लोगों को जागने की जरूरत है. डेटा झूठ नहीं बोल रहे हैं. जमीनी हालात झूठे नहीं हैं.'

डब्ल्यूएचओ के अधिकारी ने आगे कहा कि बहुत से देश कोरोना संक्रमण के आंकड़ों की अनदेखी कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'ऐसे कई अच्छे आर्थिक कारण हैं कि देशों को अपनी अर्थव्यवस्थाओं को वापस ऑनलाइन लाने की जरूरत है. यह समझें कि आप समस्या की अनदेखी नहीं कर सकते. यह समस्या जादू से दूर नहीं होगी.'

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, शनिवार की सुबह वैश्विक स्तर पर कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 1,10,47,217 थी, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,24,614 हो चुकी है.

अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित देश है. यहां दुनिया में सबसे अधिक 27,93,425 मामले और 1,29,432 मौतें दर्ज हुई हैं.

यह भी पढ़ें- यूएस नेवी के विमानवाहक युद्धपोतों का दक्षिण चीन समुद्र में अभ्‍यास

शुक्रवार को अमेरिका में अब तक एक दिन में सर्वाधिक 57 हजार से अधिक मामले सामने आए. अमेरिका के 50 राज्यों में से 40 में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.