ट्रूथ ऑर कॉन्सिक्वेंसेस (अमेरिका) : 'वर्जिन गैलैक्टिक' के रिचर्ड ब्रैनसन रविवार को अपने रॉकेट के जरिए अंतरिक्ष यात्रा पर निकलेंगे.
अंतरिक्ष यान न्यू मैक्सिको के दक्षिणी रेगिस्तान से अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरेगा और इसमें ब्रैनसन के साथ कंपनी के पांच कर्मचारी भी होंगे. ब्रैनसन ने अचानक ही पिछले दिनों ट्विटर पर अंतरिक्ष यात्रा की घोषणा की थी. उनकी उड़ान का मकसद अंतरिक्ष पर्यटन को बढ़ावा देना है जिसके लिए पहले से 600 से ज्यादा लोग इंतजार कर रहे हैं.
ब्रिटेन के वर्जिन समूह के संस्थापक ब्रैनसन एक सप्ताह में 71 साल के हो जाएंगे. इस गर्मी के अंत तक उनके उड़ान पर जाने की संभावना नहीं थी लेकिन 'ब्लू ऑरिजिन' के जेफ बेजोस द्वारा 20 जुलाई को वेस्ट टेक्सास से अपने रॉकेट के जरिए अंतरिक्ष में जाने की घोषणा के बाद ब्रैनसन ने पहले ही अंतरिक्ष यात्रा पर निकलने का फैसला किया.
पढ़ें :- शीरिषा बांदला वर्जिन गैलेक्टिक अंतरिक्षयान से तय करेंगी अंतरिक्ष का सफर
'ब्लू ऑरिजिन' और एलन मस्क के 'स्पेसएक्स' द्वारा कैप्सूल आधारित बूस्टर रॉकेट के बजाए 'वर्जिन गैलैक्टिक' अलग किस्म के यान का इस्तेमाल कर रहा है. यह अंतरिक्ष यान करीब 44,000 फुट की ऊंचाई पर ले जाएगा और यान में लगी मोटर दूसरे हिस्से को अंतरिक्ष में पहुंचा देगी. इस दौरान तीन से चार मिनट तक अंतरिक्ष यात्री भारहीनता महसूस करेंगे. वर्जिन गैलैक्टिक ने पहली बार 2018 में अंतरिक्ष के लिए उड़ान शुरू की थी.
(एपी)