ETV Bharat / international

ऑफिस की वीडियो कॉल पर बिजी थी मां, बच्चे ने मार दी गोली - Altamonte Springs mother murder

अमेरिका में वीडियो कॉल पर बात कर रही मां को उसी के बच्चे ने गोली मार दी. पुलिस ने बताया है कि मध्य फ्लोरिडा में एक अपार्टमेंट में हुई इस घटना में 21 वर्षीय महिला की मौत हुई है.

मां को बच्चे ने गोली मारी
मां को बच्चे ने गोली मारी
author img

By

Published : Aug 13, 2021, 5:18 PM IST

अल्टामोंटे स्प्रींग (अमेरिका) : अमेरिका के मध्य फ्लोरिडा में एक अपार्टमेंट में एक बच्चे ने बंदूक से उस समय महिला की गोली मारकर हत्या कर दी जब वह काम को लेकर वीडियो कॉल पर बात कर रही थी. स्थानीय पुलिस ने यह जानकारी दी.

मीडिया के मुताबिक बुधवार को जिस महिला की मौत हुई वह बच्चे की मां है और उसके सिर में गोली लगी हुई थी. अल्टामोंटे स्प्रींग (Altamonte Springs) पुलिस ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि वीडियो कॉल के दौरान पृष्ठभूमि में बच्चे के होने और शोर सुनाई देने के बाद 911 नंबर (अमेरिका में आपात सेवा नंबर) डायल कर घटना की जानकारी दी गई.

उन्होंने बताया कि कॉल पर मौजूद व्यक्ति ने महिला की पहचान 21 वर्षीय शाम्या लिन (Shamaya Lynn) के तौर पर की जो वीडियो कॉल के दौरान गिरी और दोबारा नहीं उठी.

पुलिस ने बताया, 'अधिकारियों और पैरामेडिक्स ने लिन को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन सिर में लगी गोली उनके लिए जानलेवा साबित हुई.'

यह भी पढ़ें- एक ही परिवार के 4 लोगों को मारी गोली, 3 की मौत

पुलिस के मुताबिक अपार्टमेंट में वयस्क ने हथियार बिना सुरक्षा के रखा था. जांचकर्ता सेमिनोल काउंटी स्टेट अटॉर्नी कार्यालय के साथ मिलकर यह जांच कर रहे हैं कि मामला दर्ज किया जाए या नहीं.

(पीटीआई-भाषा)

अल्टामोंटे स्प्रींग (अमेरिका) : अमेरिका के मध्य फ्लोरिडा में एक अपार्टमेंट में एक बच्चे ने बंदूक से उस समय महिला की गोली मारकर हत्या कर दी जब वह काम को लेकर वीडियो कॉल पर बात कर रही थी. स्थानीय पुलिस ने यह जानकारी दी.

मीडिया के मुताबिक बुधवार को जिस महिला की मौत हुई वह बच्चे की मां है और उसके सिर में गोली लगी हुई थी. अल्टामोंटे स्प्रींग (Altamonte Springs) पुलिस ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि वीडियो कॉल के दौरान पृष्ठभूमि में बच्चे के होने और शोर सुनाई देने के बाद 911 नंबर (अमेरिका में आपात सेवा नंबर) डायल कर घटना की जानकारी दी गई.

उन्होंने बताया कि कॉल पर मौजूद व्यक्ति ने महिला की पहचान 21 वर्षीय शाम्या लिन (Shamaya Lynn) के तौर पर की जो वीडियो कॉल के दौरान गिरी और दोबारा नहीं उठी.

पुलिस ने बताया, 'अधिकारियों और पैरामेडिक्स ने लिन को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन सिर में लगी गोली उनके लिए जानलेवा साबित हुई.'

यह भी पढ़ें- एक ही परिवार के 4 लोगों को मारी गोली, 3 की मौत

पुलिस के मुताबिक अपार्टमेंट में वयस्क ने हथियार बिना सुरक्षा के रखा था. जांचकर्ता सेमिनोल काउंटी स्टेट अटॉर्नी कार्यालय के साथ मिलकर यह जांच कर रहे हैं कि मामला दर्ज किया जाए या नहीं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.