ETV Bharat / international

कोविड-19: अमेरिका ने दुनिया के 150 से अधिक नेताओं से संयुक्त राष्ट्र में नहीं आने का आग्रह किया - बाइडेन प्रशासन

कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से फैलने को देखते हुए अमेरिका ने अगले महीने संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाग लेने के लिए आने वाले नेताओं या मंत्रियों से वीडियो संबोधन के विकल्प पर विचार करने के लिए कहा है. इस बारे में अमेरिकी मिशन की ओर से संयुक्त राष्ट्र के 192 अन्य सदस्य देशों को एक नोट भेजा है.

अमेरिका
अमेरिका
author img

By

Published : Aug 19, 2021, 1:55 PM IST

संयुक्त राष्ट्र : अमेरिका ने अगले महीने संयुक्त राष्ट्र महासभा में व्यक्तिगत रूप से बोलने के लिए अपने नेताओं या सरकार के मंत्रियों को न्यूयॉर्क भेजने की योजना बना रहे 150 से अधिक देशों से आग्रह किया है कि वे वार्षिक उच्च स्तरीय कार्यक्रम को कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से फैलने का कारण बनने से रोकने के लिए वीडियो संबोधन देने के विकल्प पर विचार करें.

अमेरिकी मिशन की ओर से संयुक्त राष्ट्र के 192 अन्य सदस्य देशों को भेजे गए एक नोट में संयुक्त राष्ट्र द्वारा आयोजित अन्य सभी बैठकों और इससे इतर होने वाले कार्यक्रमों को भी ऑनलाइन माध्यम से कराने का आह्वान किया गया है. इसमें कहा गया है कि ये समानांतर बैठकें जिनमें यात्रियों को न्यूयॉर्क आना पड़ता है, 'बेवजह हमारे समुदाय, न्यूयॉर्क वासियों और अन्य यात्रियों के लिए जोखिम बढ़ाती हैं.'

इसमें कहा गया कि बाइडेन प्रशासन विशेष रूप से महासचिव एंतोनियो गुतारेस और महासभा के अगले अध्यक्ष अब्दुल्ला शाहिद के जलवायु परिवर्तन, टीकों, खाद्य प्रणालियों, ऊर्जा और नस्लवाद के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र विश्व सम्मेलन की 20वीं वर्षगांठ तथा उच्च स्तरीय व्यक्तिगत कार्यक्रमों की मेजबानी करने के बारे में चिंतित हैं.

संयुक्त राष्ट्र : अमेरिका ने अगले महीने संयुक्त राष्ट्र महासभा में व्यक्तिगत रूप से बोलने के लिए अपने नेताओं या सरकार के मंत्रियों को न्यूयॉर्क भेजने की योजना बना रहे 150 से अधिक देशों से आग्रह किया है कि वे वार्षिक उच्च स्तरीय कार्यक्रम को कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से फैलने का कारण बनने से रोकने के लिए वीडियो संबोधन देने के विकल्प पर विचार करें.

अमेरिकी मिशन की ओर से संयुक्त राष्ट्र के 192 अन्य सदस्य देशों को भेजे गए एक नोट में संयुक्त राष्ट्र द्वारा आयोजित अन्य सभी बैठकों और इससे इतर होने वाले कार्यक्रमों को भी ऑनलाइन माध्यम से कराने का आह्वान किया गया है. इसमें कहा गया है कि ये समानांतर बैठकें जिनमें यात्रियों को न्यूयॉर्क आना पड़ता है, 'बेवजह हमारे समुदाय, न्यूयॉर्क वासियों और अन्य यात्रियों के लिए जोखिम बढ़ाती हैं.'

इसमें कहा गया कि बाइडेन प्रशासन विशेष रूप से महासचिव एंतोनियो गुतारेस और महासभा के अगले अध्यक्ष अब्दुल्ला शाहिद के जलवायु परिवर्तन, टीकों, खाद्य प्रणालियों, ऊर्जा और नस्लवाद के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र विश्व सम्मेलन की 20वीं वर्षगांठ तथा उच्च स्तरीय व्यक्तिगत कार्यक्रमों की मेजबानी करने के बारे में चिंतित हैं.

ये भी पढ़ें- खाद्य एजेंसी ने अफगानिस्तान संघर्ष में भुखमरी की चेतावनी दी

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.